ओपन बाइबिल स्टोरीज़
किसी भी ज़बान में एक बगैर बंदिश वाला बसरी छोटी बाइबिल
यह काम Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License (CC BY-SA). के मातहत दस्तयाब हुआ था - इस लायसन्स की एक कॉपी को देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं : [http://creativecommons.org/licenses/by-sa/4.0/] ( commons.org/licenses/by-sa/4.0/) या Creative Commons, PO Box 1866, Mountain View, CA 94042, USA. को एक ख़त लिखें -
अखज़ किये हुए काम पर इस बात का इशारा करना पड़ेगा कि कौनसी तब्दीलियाँ आप ने की हैं और दर्ज -ए-ज़ेल की तरह मंसूब करते हैं -अनफ़ोल्डिंग के ज़रिये जो असली काम है वह [https://openbiblestories.org] ( दस्तयाब है -आप को अखज़ किया काम उसी लाइसेन्स (CC BY-SA).के तहत करना पड़ेगा जो दस्तयाब है -
अगर आप इस काम के तर्जुमे से मुतालिक़ अनफ़ोल्डिंग वर्ड का एलान करना चाहते हैं तो बराए मेहरबानी हमसे https://unfoldingword.org/contact/.पर राबता क़ायम करें -
महारत के काम का इक़तिदार :इन कहानियों में जो तस्वीरें इस्तेमाल हुई हैं वह (c) Sweet Publishing से लिए गए हैं ([www .sweetpublishing.com] (http//www.sweetpublishing,com)) और एक Creative Commons Attribution-ShareAlikeLicense(http://creativecommons.org/licenses/by-sa/3.0).के तहत दस्तयाब शुदा है -
दुनया भर के आलमगीर कलीसिया के भाई बहनों से हमारी इल्तिजा है कि ख़ुदा इस बसरी और सादा तोर से बयान शुदा ओने कलाम पर अपनी बरकत अता करे ,और आप को भी क़ुवत और हौसला इनायत करे आमीन