Process Manual
Step 1: Getting Started
अमल रिसाले का तार्रुफ़
This page answers the question: अमल रिसाला क्या है?
In order to understand this topic, it would be good to read:
खुशामदीद
बाईबल तर्जुमा में खुशामदीद! हमें ख़ुशी है के आप ख़ुदा के पैग़ाम को अपने लोगों की ज़बान में तर्जुमा करना चाहते हैं, ख्वाह यह बाईबल की कहानियों के या सहीफ़े की किताबों के तर्जुमा करने के ज़रिए हो। यह अमल रिसाला तर्जुमा टीमों की यह जानने में मदद के लिए एक क़दम ब क़दम रहनुमा है के तजवीज़ के शुरूआत से लेकर इसके मुकम्मल होने तक उन्हें क्या करना है। यह हिदायतनामा इब्तदाई क़याम से तरजुमा शुदा और जाँचे हुए मवाद की आख़िरी अशाअत तक किसी तर्जुमे की टीम को मदद फ़राहम करेगी।
शुरू करना
तर्जुमा एक बहुत ही पेचीदा काम है जो अज़म, तंज़ीम, और मन्सूबाबंदी लेता है। तर्जुमा को एक ख़याल से लेकर एक मुकम्मल, जाँचशुदा, तक़सीम, और इस्तेमाल किये जाने वाला तर्जुमा बनाने तक बहुत से ज़रूरी इक़दामात होते हैं। इस अमल रिसाले में दी गयी मालूमात आपको तर्जुमे की अमल में तमाम ज़रूरी इक़दामात जानने में मदद फ़राहम करेगी।
बाईबल का तर्जुमा करने में बहुत से हुनर की ज़रुरत होती है, पस पहली चीज़ों में से एक जिनके बाबत आपको सोचने की ज़रुरत है वो यह है के किस तरह एक टीम का इन्तखाब करें जो यह काम कर सकती है।
Step 2: Setting Up a Translation Team
तर्जुमा टीम का क़याम
This page answers the question: मैं तर्जुमा टीम का क़याम किस तरह कर सकता हूँ?
In order to understand this topic, it would be good to read:
एक टीम का इन्तखाब करना
जैसे ही आप किसी तर्जुमा और जाँच करने की टीम को मुन्तखिब करना शुरू करते हैं, कई मुख्तलिफ़ किस्म के लोग और किरदार की ज़रुरत है। बाज़ मख्सूस क़ाबिलियतें भी हर टीम के लिए ज़रूरी हैं।
- एक तर्जुमा की टीम का इन्तखाब करना – बहुत से किरदार का बयान करता है जिनकी ज़रुरत है
- मुतर्जिम की अहलियत – बाज़ हुनर का बयान करता है जिनका मुतर्जमीन में होना ज़रूरी है
- याद रखें के टीम में हर किसी को एक ऐसे बयान पर दस्तख़त करने की ज़रूरत है जिससे वो मुत्तफ़िक़ हों (फॉर्म्स http://ufw.io/forms/ पर दस्तयाब हैं):
- ईमान का बयान
- तर्जुमा के हिदायात
- खुला लाइसेंस
- टीम में हर एक को अच्छे तर्जुमे की ख़ुसूसियात जानने की भी ज़रुरत होती है (देखें एक अच्छे तर्जुमा के ख़ुसूसियात).
- टीम को यह भी जानने की ज़रूरत है के उन्हें जवाब कहाँ मिल सकता है (देखें जवाबात की तलाश).
तर्जुमा के फ़ैसले
तर्जुमा टीम को बहुत से फ़ैसले करने की ज़रुरत होगी, उनमे से कई तजवीज़ के आग़ाज़ में होंगे। मुन्दर्जा ज़ैल शामिल हैं:
- माख़ज़ मतन का इन्तखाब – एक अच्छे माख़ज़ मतन का इन्तखाब बहुत अहम है
- हक़ अशाअत, लाइसेंसिंग, और माख़ज़ मतन – एक माख़ज़ मतन का इन्तखाब करते वक़्त हक़ अशाअत के आमूर पर गौर करना ज़रूरी है
- माख़ज़ मतन और वर्ज़न नम्बर – एक माख़ज़ मतन के ताज़ा वर्ज़न से तर्जुमा करना बेहतरीन है
- [अल्फाब../../translate/translate-source-version/01.md] – बहुत सी ज़बानों में हरूफ़ तहज्जी के फ़ैसले होते हैं जिनको करने की ज़रुरत है
- आपकी ज़बान लिखने के फ़ैसले Orthography – तहरीरी अन्दाज़, औक़ाफ़, तर्जुमे के नाम, हिज्जा, और दीगर फ़ैसले करने हैं)
- तर्जुमे का अन्दाज़ – तर्जुमा मजलिस को तर्जुमानी के इस अन्दाज़ पर इस मानी में मुत्तफ़िक़ होने की ज़रुरत है के वह माख़ज़ की शक्ल की तक्लीद किस क़दर करना चाहते हैं, अल्फ़ाज़ पर कितना क़र्ज़ लेने की इजाज़त है, और दीगर उनवानात। तर्जुमा करने से मुताल्लिक यह हिस्सा भी देखें क़ाबिल ए क़बूल.
- क्या तर्जुमा करना है का इन्तखाब करना – किताबों को कलीसिया की ज़रूरियात और तर्जुमे की दुश्वारी की बिना पर मुन्तखिब किया जाना चाहिए
तर्जुमा मजलिस के ये फ़ैसले करने के बाद किसी दस्तावेज़ में उन्हें लिखना अच्छा है ताके तर्जुमा में शामिल हर शख्स उसे पढ़ सके। इससे हर एक को तर्जुमे के यकसां फ़ैसला करने में मदद मिलेगी और इन चीज़ों के बारे में मज़ीद बहस से गुरेज़ करेगा।
तर्जुमे की टीम का इन्तखाब करने के बाद, यह वक़्त होगा के उनको तर्जुमे की तरबियतदेना शुरू किया जाए।
Next we recommend you learn about:
Step 3: Translating
तर्जुमा शुरू होने से पहले की तरबियत
This page answers the question: शुरू करने से पहले मुझे तर्जुमा की बाबत क्या जानना चाहिए?
In order to understand this topic, it would be good to read:
तर्जुमा से पहले क्या जानना है
यह सिफ़ारिश किया जाता है के जब आप तर्जुमा करते हैं तो आप तर्जुमा रिसाला से अक्सर मशवरा करें। हम सिफ़ारिश करते हैं के आप तर्जुमा शुरू करने से पहले तर्जुमा रिसाले के ज़रिये अपना काम करना शुरू करें कम अज़ कम जब तक के आप लफ्ज़ी तर्जुमा और मानी पर मबनी तर्जुमा के दरमियान फ़र्क न समझ जाएँ। ज़ियादातर बाक़ी तर्जुमा रिसाले को “सिर्फ़ वक्ती” सीखने के वसाएल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
बाज़ अहम मज़ामीन जिन्हें तर्जुमे की टीम के हर फ़र्द को तर्जुमा तजवीज़ शुरू करने से पहले सीखना लाज़िम है उनमे शामिल है:
- अच्छे तर्जुमे की खूबियाँ – एक अच्छे तर्जुमे की तआरीफ़
- तर्जुमा का अमल – एक अच्छा तर्जुमा किस तरह किया जाता है
- शक्ल और मानी - शक्ल और मानी के दरमियान फ़र्क
- मानी पर मबनी तर्जुमा - मानी पर मबनी तर्जुमा किस तरह करें
जब आप शुरू करते हैं बाज़ दीगर अहम उनवानात में ये भी शामिल हैं:
- क्या तर्जुमा करें का इन्तखाब – तर्जुमा कहाँ से शुरू करना है इसके लिए मशवरे
- पहला मुसव्वदा - पहला मुसव्वदा किस तरह बनाया जाए
- तर्जुमा करने में मदद – तर्जुमा के इमदाद का इस्तेमाल करना
जब आप एक तर्जुमा टीम का क़याम करते हैं और अपने तर्जुमे का पहला मुसव्वदा बनाना चाहते हैं, तर्जुमास्टूडियो का इस्तेमाल करें। हम सिफ़ारिश करते हैं के आप इस तर्जुमा के अमल की पैरवी करें।
Next we recommend you learn about:
तर्जुमा के मिन्बर का इन्तखाब
This page answers the question: मैं तर्जुमा करने के लिए कौन सा टूल इस्तेमाल कर सकता हूँ?
In order to understand this topic, it would be good to read:
सिफ़ारिशी मिन्बर
बाईबल के तर्जुमे तैयार करने के लिए दरवाज़ा43 ऑनलाइन बरादरी में सिफ़ारिशी मिन्बर तर्जुमास्टूडियो है (http://ufw.io/ts/). This is where the translation and checking teams will do their work. You may set up translationStudio on Android, Windows, Mac, or Linux devices, (see Setting up translationStudio मज़ीद मालूमात के लिए). आप तर्जुमाकोर को विंडोज, मैक, या लिनक्स डिवाइसेज़ में सेटअप कर सकते हैं। ये मिन्बर डाउनलोड व इस्तेमाल के लिए मुफ़्त हैं। ये बाईबल की किताबों को USFM फॉर्मेट में दरामद और बरामद करते हैं।
दीगर इख्तियारात
अगर तर्जुमास्टूडियो को इस्तेमाल करना आपकी टीम के लिए कोई इख्तियार नहीं है, फिर आप दीगर ऑनलाइन या ऑफलाइन टूल्स का इस्तेमाल करने पर गौर कर सकते हैं। बराय मेहरबानी नोट करें: अगर आप तर्जुमास्टूडियो को इस्तेमाल नहीं करते मगर दूसरे बाईबल तर्जुमा सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर यह यक़ीनी बनाना आपकी जिम्मेदारी होगी के आपका तर्जुमाशुदा मवाद USFM फॉर्मेट में है (देखें फ़ाइल फोर्मट्स मज़ीद मालूमात के लिए).
Next we recommend you learn about:
तर्जुमास्टूडियो का क़याम
This page answers the question: तर्जुमास्टूडियो का क़याम मैं किस तरह करूँ?
In order to understand this topic, it would be good to read:
मोबाइल के लिए tS इनस्टॉल करना
तर्जुमास्टूडियो का मोबाइल (एंड्राइड) एडिशन गूगल प्ले स्टोर पर दस्तयाब है या http://ufw.io/ts/. बराह रास्त डाउनलोड के ज़रिए। अगर आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं, तब आपको एक नया वर्ज़न दस्तयाब होने पर प्ले स्टोर के ज़रिए इत्तिला किया जायेगा। नोट करें के आप बगैर इन्टरनेट के इस्तेमाल के तर्जुमास्टूडियो को दूसरों के साथ इश्तिराक करने के लिए इंस्टालेशन फ़ाइल (apk) को दूसरे डिवाइसेज़ पर कॉपी भी कर सकते हैं।
डेस्कटॉप के लिए tS इनस्टॉल करना
डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर्स (विंडोज, मैक, या लिनक्स) के लिए तर्जुमास्टूडियो का ताज़ातरीन वर्ज़न http://ufw.io/ts/. से दस्तयाब है। प्रोग्राम को इनस्टॉल करने के लिए, “डेस्कटॉप” हिस्से पर जाएँ और ताज़ातरीन रिहाई डाउनलोड करें। नोट करें के आप बगैर इन्टरनेट के इस्तेमाल के तर्जुमास्टूडियो को दूसरों के साथ इश्तिराक करने के लिए इंस्टालेशन फ़ाइल को दूसरे कंप्यूटरर्स पर कॉपी भी कर सकते हैं।
tS का इस्तेमाल करना
एक दफ़ा इनस्टॉल होने के बाद तर्जुमास्टूडियो के दोनों एडिशन यकसां काम करने के लिए तैयार किये गए हैं। तर्जुमास्टूडियो को इस्तेमाल करने के लिये आपको इन्टरनेट कनेक्शन की ज़रुरत नहीं है! पहली दफ़ा तर्जुमास्टूडियो का इस्तेमाल करते वक़्त, सॉफ्टवेयर आपको एक स्क्रीन पर ले जायेगा जहाँ आपको ईमान के बयान, तर्जुमा के हिदायात, और खुला लाइसेंस के अहदनामे पर दस्तख़त करना लाज़िम है।
पहले इस्तेमाल स्क्रीन के बाद, सॉफ्टवेयर फिर आपको होम स्क्रीन पर ले जायेगा जहाँ आप एक नया तजवीज़ बना सकते हैं। आपको तजवीज़ को एक नाम (आम तौर पर बाईबल की एक किताब) देने, तजवीज़ की क़िस्म (आम तौर पर बाईबल या बाईबल की खुली कहानियाँ) का शिनाख्त करने, और हदफ़ ज़बान की शिनाख्त करने की ज़रुरत होगी। एक दफ़ा जब आपका तजवीज़ बन जाता है, आप तर्जुमा करना शुरू कर सकते है। यक़ीनी बनाएँ के आप अच्छे तर्जुमा का उसूल समझते हैं और तर्जुमा के इमदाद जो के तर्जुमास्टूडियो में तामीर किये गए हैं, को किस तरह इस्तेमाल करना है जानते हैं। ये आपको माख़ज़ के मतन और उसका तर्जुमा करने का तरीक़ा बेहतर समझने में मदद फ़राहम करेंगे। नोट करें के आपका काम ख़ुद ब ख़ुद महफ़ूज़ हो जाता है। आप मुख्तलिफ़ वक्फों पर अपने काम का बैकअप, इश्तिराक, या अपलोड करने का भी इन्तखाब कर सकते हैं (इन आमाल तक रसाई के लिए मेनू का इस्तेमाल करें)। तर्जुमा किस तरह शुरू करना है इसकी हिदायात के लिए, तर्जुमा जायज़ा और पहला मुसव्वदा बनाना देखें।
मज़ीद मालूमात के लिए के तर्जुमास्टूडियो को किस तरह इस्तेमाल करना है, बराय मेहरबानी https://ts-info.readthedocs.io/. पर दस्तावेज़ात देखें।
tS इस्तेमाल करने के बाद
- यक़ीनी बनाएँ के आपके पास ऐसी तर्जुमा टीम है जो आपको आपके काम की जाँच में मदद कर सकती है (देखें जाँच शुरू होने से पहले की तरबियत.
- किसी भी मौक़े पर आप अपना काम तीन डॉट मेनू पर क्लिक करने और अपलोड/बरामद का इन्तखाब करने के ज़रिए दरवाज़ा43 पर अपलोड कर सकते हैं। आपको दरवाज़ा43 पर एक सारिफ़ नाम बनाने की ज़रुरत होगी।
- एक दफ़ा अपलोड होने के बाद, दरवाज़ा43 आपके सारिफ़ नाम के तहत आपके काम को एक ज़खीरे में रखेगा और आप वहाँ अपने काम तक रसाई हासिल कर सकते हैं (देखें अशाअत).
Next we recommend you learn about:
तर्जुमा जायज़ा
This page answers the question: उस तर्जुमे के लिए क्या अमल है जिसकी सिफ़ारिश अनफोलडिंगवर्ड करता है?
In order to understand this topic, it would be good to read:
OL तर्जुमा अमल
“दूसरे ज़बानों” के लिए (OLs, गेटवे ज़बानों के अलावा दूसरी ज़बानें), जो दुनिया की ज़ियादातर ज़बानें हैं, मुन्दर्जा जै़ल तर्जुमा का वह अमल है अनफोलडिंगवर्ड जिसकी सिफ़ारिश करता है और तर्जुमा वसाएल और टूल्स के साथ हिमायत करता है।
तर्जुमा मजलिस का क़याम करने और तर्जुमा के उसूलों और तर्जुमास्टूडियो का किस तरह इस्तेमाल करना है, में मुतर्जमीन की तरबियत करने के बाद, हमारा मशवरा है के आप इस अमल की पैरवी करें:
- तर्जुमास्टूडियो का इस्तेमाल करते हुए, खुले बाईबल की कहानियों (OBS) से एक कहानी का तर्जुमा पहला मुसव्वदा बनाएँ।
- अपनी तर्जुमा टीम के एक साथी के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- पूरी तर्जुमे की टीम के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- तर्जुमानोट्स और तर्जुमाअल्फ़ाज़ का इस्तेमाल करते हुए तर्जुमे की जाँच करें।
- ज़बान की बरादरी के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- ज़बान की बरादरी के चरवाहों के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- कलीसियाई नेटवर्क के रहनुमाओं के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- जिस तरह चाहें छपाई में, ऑडियो में, दरवाज़ा43 पर तर्जुमे को अशाअत करें।
बाईबल की खुली कहानियों की हर कहानी के साथ इन इक़दामात को दोहरायें, जब तक के आप पूरा पचास ख़त्म न कर लें।
बाईबल की खुली कहानियों को ख़त्म करने के बाद, आपको बाईबल का तर्जुमा शुरू करने के लिए काफ़ी हुनर और तजुरबा हासिल होगा। हमारा मशवरा है के आप किसी ऐसी किताब से शुरुआत करें जिसका मुश्किल सतह 2 है। फिर इस अमल की पैरवी करें:
- तर्जुमास्टूडियो का इस्तेमाल करते हुए, बाईबल की एक किताब का तर्जुमा पहला मुसव्वदा बनाएँ।
- अपनी तर्जुमा टीम के एक साथी के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- पूरी तर्जुमे की टीम के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- तर्जुमाकोर में तर्जुमानोट्स और तर्जुमाअल्फ़ाज़ टूल्स का इस्तेमाल करते हुए तर्जुमे की जाँच करें।
- ज़बान की बरादरी के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- ज़बान की बरादरी के चरवाहों के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- तर्जुमाकोर में सफ़बंदी टूल का इस्तेमाल करते हुए अस्ल ज़बानों के साथ तर्जुमे की सफ़बंदी करें।
- कलीसियाई नेटवर्क के रहनुमाओं के साथ तर्जुमे की जाँच करें।
- जिस तरह चाहें छपाई में, ऑडियो में, दरवाज़ा43 पर तर्जुमे को अशाअत करें।
बाईबल की हर किताब के साथ इस इक़दामात को दोहरायें।
तर्जुमा को दरवाज़ा43 पर बरक़रार रखने के लिए, ग़लतियों को सहीह करने, और कलीसिया की बरादरी की मशवरों के मुताबिक़ इसमें बेहतरी लाने के लिए इसमें तरमीम करने के लिए तर्जुमा टीम में से किसी को रखने का मन्सूबा करें। जितनी दफ़ा चाहें तर्जुमा को आसानी से डाउनलोड और दोबारा छापा जा सकता है।
Next we recommend you learn about:
Step 4: Checking
जाँच शुरू होने से पहले की तरबियत
This page answers the question: शुरू करने से पहले मुझे जाँच की बाबत क्या जानना चाहिए?
In order to understand this topic, it would be good to read:
जाँच से पहले
यह सिफ़ारिश किया जाता है के जब आप अपने तर्जुमे का जाँच करते हैं तो आप जाँच रिसाला से अक्सर मशवरा करें। हम सिफ़ारिश करते हैं के आप जाँच शुरू करने से पहले जाँच रिसाले के ज़रिये अपना काम करना शुरू करें जब तक के आप समझ न जाएँ के हर एक जाँच के लिए क्या ज़रूरी है? जब आप जाँच के अमल में काम करते हों तो आपको अक्सर जाँच रिसाला से मशवरा करने की ज़रुरत होगी।
बाज़ मालूमात जिन्हें आपके जाँच शुरू करने से पहले तर्जुमा टीम को जानना चाहिए:
- जाँच का मक़सद – जाँच का मक़सद क्या है?
- तर्जुमा जाँच का तार्रुफ़ – हमें तर्जुमा के जाँच के लिए एक टीम की ज़रुरत क्यों है?
Next we recommend you learn about:
तर्जुमाकोर® का क़याम करना
This page answers the question: मैं किस तरह तर्जुमाकोर का क़याम करूँ?
In order to understand this topic, it would be good to read:
तर्जुमाकोर® को कैसे हासिल करें?
तर्जुमाकोर® बाईबल के तर्जुमे की जाँच के लिए एक खुला-माख़ज़ और खुला-लाइसेंस याफ़ता सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। यह इस्तेमाल के लिए मुकम्मल तौर पर मुफ़्त है। डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर्स (विंडोज, मैक, या लिनक्स) के लिए तर्जुमाकोर का ताज़ा तरीन वर्ज़न https://translationcore.com/ से दस्तयाब है। प्रोग्राम को इनस्टॉल करने के लिए, ताजातरीन रिहाई हासिल करने के लिए “डाउनलोड” पर क्लिक करें। नोट करें के आप बगैर इन्टरनेट के इस्तेमाल के इंस्टालेशन फ़ाइल को दूसरों के साथ इश्तिराक करने के लिए दूसरे कंप्यूटर्स पर कॉपी भी कर सकते हैं।
तर्जुमाकोर® को किस तरह क़याम करें
तर्जुमाकोर का इस्तेमाल करने के तरीक़े से मुताल्लिक़ दस्तावेज़ात के लिए बराय मेहरबानी https://tc-documentation.readthedocs.io/ देखें। मुन्दर्जा ज़ैल एक जायज़ा है।
लॉग इन
शुरू करने के लिए, आपको एक सारिफ़ नाम के साथ लॉग इन करने की ज़रुरत होगी। अगर आपका तर्जुमा दरवाज़ा43 पर है, अपने दरवाज़ा43 सारिफ़ नाम का इस्तेमाल करें। अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, फिर आप कोई भी नाम जो इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे दाख़िल कर सकते हैं, या तो असली या तख़ल्लुस।
एक तजवीज़ का इन्तखाब करें
अगर आपने अपने दरवाज़ा43 सारिफ़ नाम के साथ लॉग इन किया है, तर्जुमाकोर जान जाएगा के किस तर्जुमे से आपका ताल्लुक है और उन्हें तर्जुमाकोर में डाउनलोड के लिए दस्तयाब कर देगा। आप दरवाज़ा43 में अपने तजवीज़ की फ़ेहरिस्त में से इन्तखाब कर सकते हैं के किस तर्जुमा के तजवीज़ को आप जाँच करना चाहते हैं। आप बगैर इन्टरनेट का इस्तेमाल किये उस तर्जुमे को भी लोड कर सकते हैं जो आपके कंप्यूटर में पहले से ही महफ़ूज़ हैं।
एक टूल का इन्तखाब करें
तर्जुमाकोर में फ़िलहाल जाँच के तीन टूल्स हैं:
हर एक टूल को इस्तेमाल करने के लिए हिदायात ऊपर के टूल के नाम के ऊपर क्लिक करने के ज़रिये हासिल किए जा सकते हैं।
तर्जुमाकोर® इस्तेमाल करने के बाद
किसी भी मौक़े पर आप अपना काम दरवाज़ा43 by returning to the project list and clicking on the three-dot menu next to the project that you want to upload and choosing "Upload to Door43". You can also save your project to a file on your computer. Once uploaded, Door43 will keep your work in a repository under your user name and you can access your work there (see Publishing) पर अपलोड कर सकते हैं।
Next we recommend you learn about:
Step 5: Publishing
अशाअत का तार्रुफ़
This page answers the question: अशाअत क्या है?
In order to understand this topic, it would be good to read:
अशाअत जायज़ा
एक दफ़ा कोई काम दरवाज़ा43 में अपलोड होने के बाद, यह ख़ुद ब ख़ुद आपके सारिफ़ खाते के तहत ऑनलाइन दस्तयाब होता है। ख़ुद-अशाअत के तौर पर इसका हवाला दिया जाता है। http://door43.org/u/username/projectname पर आपको अपने तजवीज़ के वेब वरज़न की रसाई हासिल होगी (जहाँ सारिफ़ का नाम आपका सारिफ नाम है और तजवीज़ का नाम आपके तर्ज़ुमा का तजवीज़ है)। तर्जुमास्टूडियो और तर्जुमाकोर दोनों आपको सहीह लिंक देंगे जब आप अपलोड करते हैं। आप http://door43.org पर भी तमाम कामों को ब्राउज़ कर सकते हैं।
आपके दरवाज़ा43 तजवीज़ के सफ़ह से आप यह कर सकते हैं:
- अपने तजवीज़ के वेब वर्ज़न को पहले से तयशुदा फॉर्मेटिंग में देखें
- अपने तजवीज़ के दस्तावेज़ात को डाउनलोड करें (PDF की तरह)
- अपने तजवीज़ के लिए माख़ज़ फ़ाईल (USFM या मार्कडाउन) का लिंक हासिल करें
- अपने तजवीज़ के बाबत दूसरों के साथ बात चीत करें
- अपने तजवीज़ में तरमीम और बेहतरी लाना जारी रखें और तमाम तब्दीलियों पर नज़र रखें
अपना तजवीज़ दूसरों को तक़सीम करने के बाबत मज़ीद के लिए, देखें तक़सीम
Step 6: Distributing
तक़सीम का तार्रुफ़
This page answers the question: मैं किस तरह मज़मून को तक़सीम कर सकता हूँ?
In order to understand this topic, it would be good to read:
तक़सीम जायज़ा
बाईबल के मज़मून बेकार हैं जब तक के इनको तक़सीम और इस्तेमाल न किया जाए। दरवाज़ा43 तर्जुमा और अशाअत मिन्बर के इस्तेमाल का एक फ़ायदा ये है के यह मज़मून को तक़सीम करने के मुतद्दद, आसान तरीक़े मुहैया करता है। दरवाज़ा43 पर:
- आप अपना तर्जुमा महफ़ूज़ तरीक़े से जमा कर सकते हैं
- लोग आपका तर्जुमा देख सकते हैं
- लोग आपके तर्जुमा में बेहतरी लाने के लिए तबसरे और मशवरे दे सकते हैं
- लोग आपका तर्जुमा पढ़ने, छापने और दूसरों के साथ इश्तिराक करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं
खुला लाइसेंस
सब से बड़ा अन्सर जो मज़मून की तक़सीम को क़ाबिल बनाता है वह है खुला लाइसेंस जो दरवाज़ा43 पर मौजूद तमाम मज़मून के लिए इस्तेमाल होता है। यह लाइसेंस हर एक को अपनी आज़ादी फ़राहम करता है:
- इश्तिराक करें - किसी भी मीडियम या फॉर्मेट में मवाद को नक़ल करें और दोबारा तक़सीम करें
- मोवाफिक़त - दोबारा मिलाएं, तब्दील करें, और मवाद पर तामीर करें
किसी भी मक़सद के लिए, यहाँ तक के तिजारती, लागत के बगैर। “तुमने मुफ़्त पाया; मुफ़्त देना”। (मत्ती 10:8)
अपने तर्जुमे को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीक़े से इश्तिराक करने के लिए, देखें मज़मून तक़सीम करना
Next we recommend you learn about:
मवाद को किस तरह इश्तिराक करें
This page answers the question: मवाद को मैं किस तरह इश्तिराक कर सकता हूँ?
In order to understand this topic, it would be good to read:
tS और tC से मवाद इश्तिराक करना
तर्जुमास्टूडियो में जो मवाद है उसे इश्तिताक करना आसान है। ऑफलाइन इश्तिराक के लिए, tS मेनू से बैकअप की ख़ुसूसियात इस्तेमाल करें। ऑनलाइन इश्तिराक के लिए, tS मेनू से अपलोड ख़ुसूसियात का इस्तेमाल करें। तर्जुमाकोर में, तजवीज़ सफ़ह पर तीन डॉट मेनू का इस्तेमाल करें। ऑफलाइन इश्तिराक के लिए, या तो USFM को बरामद या CSV को बरामद का इस्तेमाल करें। ऑनलाइन इश्तिराक के लिए, दरवाज़ा43 पर अपलोड का इस्तेमाल करें।
दरवाज़ा43 पर मवाद का इश्तिराक करना
अगर आप अपना काम तर्जुमास्टूडियो या तर्जुमाकोर से अपलोड करते हैं, तब यह ख़ुद ब ख़ुद दरवाज़ा43 पर ज़ाहिर होगा। आपका तमाम अपलोड किया हुआ मवाद आपके सारिफ़ खाते के तहत ज़ाहिर होगा। मिशाल के तौर पर, अगर आपका सारिफ़ नाम टेस्ट_सारिफ़ है फिर आप अपना सारा काम https://git.door43.org/test_user/. पर पाएंगे
ऑफलाइन मवाद का इश्तिराक करना
आप दरवाज़ा43 पर अपने तजवीज़ सफ़हात से दस्तावेज़ात बना और डाउनलोड कर सकते हैं। एक दफ़ा इन्हें डाउनलोड करने के बाद, आप उन्हें दूसरों को मुन्तक़िल कर सकते हैं ताहम आप छपाना और कागज़ की कॉपियाँ तक़सीम करना शामिल करना चाहें।