Hindi: Open Bible Stories

Updated ? hours ago # views See on DCS

41. यीशु का पुनरुत्थान

Image

सैनिकों के यीशु को क्रूस पर चड़ाने के बाद अविश्वासी यहूदी नेताओं ने पिलातुस के पास आकर कहा | “उस भरमाने वाले यीशु ने जब वह जीवित था कहा था कि , “मैं तीन दिन के बाद जी उठूँगा | ”किसी को उस कब्र की रखवाली करनी चाहिए ताकि उसके चेले आकर उसके शरीर को चुरा न ले जाए और उसके बाद कह दे कि वह मुर्दों में से जी उठा है |"

Image

पिलातुस ने कहा, “कुछ सैनिक लो और जाओ अपनी समझ के अनुसार रखवाली करो |” अत: उन्होंने, कब्र के द्वार के पत्थर पर मोहर लगाकर और सैनिको का पहरा लगाया जिससे कोई शरीर को न चुरा सके |

Image

यीशु को दफ़नाने के दिन के बाद सब्त का दिन था, यहूदी याजको ने यीशु की कब्र पर जाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी | सब्त के दिन के बाद अगले दिन सुबह कई महिलाए यीशु के शरीर पर सुगन्दित द्रव्य डालने के लिए उसकी कब्र पर जाने के लिए तेयार हुई |

Image

अचानक एक बड़ा भूकम्प हुआ | क्योंकि प्रभु का एक दूत स्वर्ग से उतरा, उसका रूप बिजली का सा और उसका वस्त्र पाले के समान उज्ज्वल था | उसने कब्र के पत्थर को जो कब्र के द्वार पर लगा था हटा दिया और उस पर बैठ गया, कब्र की रखवाली करने वाले पहरुए काँँप उठे और मृतक समान हो गए |

Image

जब महिलाएँ कब्र पर पहुँची, स्वर्गदूत ने स्त्रियों से कहा, “मत डरो | यीशु यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है |" आओ, यह स्थान देखो |” तब सस्त्रियों ने कब्र में और जहा यीशु का शरीर रखा गया था देखा | उसका शरीर वहा नहीं था |

Image

तब स्वर्गदूत ने उन स्त्रियों से कहा , “जाओ और शीघ्र जाकर उसके चेलों से कहो कि यीशु मृतकों में से जी उठा है और वह तुमसे पहले गलील को जाता है |”

Image

वे स्त्रिया भय और बड़े आनन्द से भर गई | वे चेलो को यह आनन्द का समाचार देने के लिये दौड़ गई |

Image

जब वह स्त्रियाँ चेलों को यह आनन्द का समाचार सुनाने के लिए जा रही थी तो मार्ग में उन्हें यीशु दिखाई दिया, उन्होंने उसकी आराधना की | तब यीशु ने उनसे कहा, “मत डरो | मेरे चेलों से जाकर कहो कि गलील को चले जाएँ, वहाँ मुझे देखेंगे |”

बाइबिल की यह कहानी ली गयी है : मती 27 : 62-28 : 15 ; मरकुस 16 : 1-11 ;लूका 24 : 1-12 ; यहून्ना 20 : 1-18