44. पतरस और यूहन्ना द्वारा एक भिखारी को चंगा करना
एक दिन पतरस और यूहन्ना प्रार्थना करने के लिये मन्दिर में जा रहे थे | तब उन्होंने एक लंगड़े भिखारी को देखा जो पैसों के लिए भीख माँग रहा था |
पतरस ने उस लँगड़े भिखारी को देखा और कहा, “तुझे देने के लिये मेरे पास कोई पैसा नहीं है | परन्तु जो मेरे पास है वो मैं तुझे देता हूँ | यीशु मसीह के नाम से उठ और चल |”
तुरन्त, परमेश्वर ने उस लँगड़े व्यक्ति को चंगा किया, तब उसने चलना और चारों ओर कूदना शुरू किया और परमेश्वर की स्तुति करने लगा | मन्दिर में लोग उसे देखकर बहुत चकित हुए |
लोगों की भीड़ उस चंगे हुए भिखारी को देखने के लिये आई | पतरस ने उन्हें कहा कि, “तुम इसे चंगा देख कर इतना चकित क्यों होते हो? हमने इसे अपनी सामर्थ्य या भक्ति से चलने-फिरने योग्य नहीं बनाया है | बल्कि, यह यीशु के सामर्थ्य से और विश्वास उस विश्वास से जो यीशु देता है यह व्यक्ति चंगा हुआ है |”
“तुम वही हो जिसने रोमी साम्राज्य से कहा कि यीशु को मार दिया जाए | और तुम ने जीवन के कर्ता को मार डाला, जिसे परमेश्वर ने मरे हुओ में से जिलाया | यधपि तुम्हे नहीं पता था कि क्या करते हो, परन्तु परमेश्वर ने तुम्हारे कामो का इस्तेमाल किया भविष्यवाणियों को पूरा करने के लिए, कि उसका मसीह दुःख उठाएगा, और मारा जाएँगा | तो अब इसलिये मन फिराओ और परमेश्वर की ओर लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ |”
पतरस और यूहन्ना लोगों से जो कह रहे थे, उससे मन्दिर के सरदार उनसे बहुत परेशान थे | तो उन्होंने उन्हें पकड़कर बंदीगृह में डाल दिया | परन्तु बहुत से लोगों ने पतरस के सन्देश पर विश्वास किया, और जिन्होंने विश्वास किया उनकी गिनती पाँच हजार पुरुषों के लगभग हो गई |
दूसरे दिन ऐसा हुआ कि यहूदी याजक पतरस और यूहन्ना को लेकर महायाजक के पास गए | उन्होंने पतरस और यूहन्ना से पूछा कि, “तुम ने यह काम किस सामर्थ्य से और किस नाम से किया है ?”
तब पतरस ने उन्हें उत्तर दिया, “यीशु मसीह की सामर्थ्य से यह व्यक्ति तुम्हारे सामने भला चंगा खड़ा है | तुमने यीशु को क्रूस पर चढ़ाया, परन्तु परमेश्वर ने मरे हुओं में से जिलाया | तुमने उसे अस्वीकार किया, पर कोई दूसरा मार्ग नहीं है केवल यीशु के सामर्थ्य के द्वारा ही उद्धार मिल सकता है |”
जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का साहस देखा, और यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य है , तो आश्चर्य किया | फिर उनको पहचाना कि ये यीशु के साथ रहे है | तब उन्होंने पतरस और यूहन्ना को धमकाकर छोड़ दिया |
बाइबिल की यह कहानी ली गयी है : प्रेरितों के काम 3:1-19 ; 4:1-13