Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

02-01

आदम और हव्वा नंगे थे तो वह क्यूं शरमाते नहीं थे ?

क्यूंकि दुनिया में कोई गुनाह नहीं था -

02-02

सांप ने हव्वा से पहला सवाल क्या पूछा ?

“क्या ख़ुदा ने सच मुच बाग़ के किसी भी दरख़्त के फल को खाने से मना किया था” ?

02-03

किस दरख़्त के फल से आदम और हव्वा को खाने से मना किया गया था ?

उनको नेक ओ बद् के पहचान के दरख़्त के फल से नहीं खाना चाहिए था -

अगर आदम और हव्वा नेक ओ बद् की पहचान के दरख़्त का फल खा लेते तो ख़ुदा ने क्या कहा था कि उनपर क्या गुज़रेगा ?

उस ने कहा था कि वह मर जाएंगे -

02-04

शैतान ने कौनसा सबब बताया कि ख़ुदा नहीं चाहता था कि आदम और हव्वा उस फल को खाएं ?

उसने कहा कि ख़ुदा झूट बोल रहा था इस लिए कि ख़ुदा नहीं चाहता था कि जिस तरह ख़ुदा सब कुछ जानता था वैसा वह भी जानें -

02-05

औरत ने उस फल को क्यूँ खाया ?

उस ने देखा कि वह फल देखने में खु़शनुमा और खाने में ज़ायाक़ादार है और वह अक़्लमंद बनना चाहती थी

क्या आदम और हव्वा को फल खाने पर मज्बूर किया गया था ? नहीं - उन्होंने अपनी आज़ाद मर्ज़ी से फल खाने को चुना और ख़ुदा कि ना फ़रमानी की -

02-06

आदमी और औरत ने क्या किया जब उन्हों ने नंगे पन का एहसास किया ?

उन्होंने पेड़ के पत्तों को सी कर लुंगियां बनाईं -

02-08

ख़ुदा ने जब आदमी के गुनाह का सामना कराया तो आदमी ने किसतरह रद्दे-अमल पेश किया ?

उसने औरत पर इलज़ाम लगाया -

जब ख़ुदा ने औरत के गुनाह का सामना कराया तो औरत ने किस तरह रद्दे-अमल पेश किया ?

उस ने सांप पर इलज़ाम लगाया -

02-09

सांप पर ख़ुदा की लानत क्या थी ?

कि तू अपने पेट के बल चलेगा और औरत कि नस्ल तेरे सर को कुचलेगी -

02-10

औरत पर ख़ुदा की लानत क्या थी ?

तू दर्द के साथ बच्चा जनेगी,और हालाँकि तेरी रग़बत अपने ख़ाविंद कि तरफ़ होगी ,और वह तुझ पर हुकूमत करेगा -

02-11

आदमी पर ख़ुदा की लानत क्या थी ?

तू मशक़्क़त के साथ खेती करेगा और तू मर जाएगा और ख़ाक में मिल जाएगा -

02-12

आदम औरहव्वा को हमेशा तक ज़िन्दा रहने के लिए ख़ुदा ने किस तरह रोक लगा दी ?

ख़ुदा ने उन्हें बाग़ से बाहर कर दिया और उसके मद्कख़ल पर निहायत ज़ोरावर फ़रिश्तों को रखा कि हयात के दरख़्त की हिफ़ाज़त हो -