Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

18-01

सुलेमान ने ख़ुदा से किस चीज़ कि मांग कि थी कि वह उसको दे ?

हिकमत , अक़्ल , दानाई

18-02

मंदिर का क्या मक़सद था जिसे सुलेमान ने बनवाया ?

यह एक मक़ाम था जहाँ लोग इबादत करते थे और क़ुर्बानियाँ गुज़रानते थे -

18-03

वह कौनसा संजीदा गुनाह था जो सुलेमान ने अंजाम दिया ?

उसने कसीर तादाद में ग़ैर मुल्की औरतों से शादी की और बुज़ुर्गी के अय्याम में उनके ग़ैर माबूदों की परस्तिश की --

18-04

ख़ुदा ने सुलेमान के गुनाहों की सज़ा कैसे दी ?

ख़ुदा ने आगाह किया था कि सुलेमान के मरने के बाद बनी इस्राईल क़ौम की सल्तनत दो हिस्सों में बट कर रह जाएगी -

18-06

कैसा अहमक़ाना जवाब रेहुबोआम ने लोगों को दिया ?

मैं तुमको और ज़ियादा मशक़्क़त का काम दूंगा और मैं अपने बाप सुलेमान से ज़ियादा तुमको सज़ा दूंगा -

18-07

रेहुबोआम के साथ जो दो क़बीले इस्राईल के जुनूब में पाए गए थे उस सल्तनत का क्या नाम था ?

यहूदा की सल्तनत

18-08

कितने क़बीलों ने रेहुबोआम के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई , ग़द्दारी की और शिमाली सल्तनत क़ायम की ?

पूरे दस क़बीले मिलकर शिमाली इस्राएल की सल्तनत बनी -

18-09

येरुबोआम ने अपने लोगों को यहूदा के मंदिर में इबादत के लिए जाने से रोकने के लिए क्या किया ?

उस ने लोगों को परस्तिश के लिए दो बुत (मूर्तियाँ) बनवा दी -

18-11

बनी इस्राईल के कितने बादशाह ख़ुदा के वफ़ादार रहे ?

कोई नहीं -

18-12

मूर्ती पूजा में जो अक्सर दस्तूर के मुवाफ़िक़ बुरी बातें शामिल की जाती थी वह क्या थीं ?

जिन्सी बद इखलाक़ी और बच्चों की क़ुर्बानी -

18-13

यहूदा के बादशाहों का अज्दाद् कौन था ?

दाऊद बादशाह -

क्या यहूदा के बादशाहों में से कोई ख़ुदा का वफ़ादार था ?

जी हां - कुछ थे जो वफ़ादार थे मगर अक्सर बुरे थे -