Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

10-01

ख़ुदा का क्या पैग़ाम था जो मूसा और हारुन ने फ़िरौन को दिया ?

उन्होंने कहा “मेरे लोगों को जाने दो”!

फ़िरौन ने जब इस फ़रमान को सुना तो उसने क्या किया ?

उसने बनी इस्राईल को और ज़ियादा मशक़्क़त से काम करने पर मजबूर किया -

10-02

फ़िरौन ने जब बनी इस्राईल को जाने नहीं दिया तो ख़ुदा ने क्या किया ?

उसने मिस्र पर दस हौल्नाक वबाएं भेजीं -

इन वबाओं के ज़रिये ख़ुदा फ़िरौन को क्या बताना चाहता था ?

कि वह फ़िरौन से और दीगर मिस्री देवताओं से बहुत ज़ियादा ज़ोरावर है -

10-03

ख़ुदा ने नील नदी के पानी को क्या किया ?

ख़ुदा ने नील नदी के सारे पानी को ख़ून में बदल दिया -

10-07

दर्दनाक फोड़ों कि वबा से कौन मुतास्सिर हुए थे ?

दर्दनाक फोड़े मिस्रियों पर ज़ाहिर हुए न कि बनी इस्राईल पर -

10-11

क्या अँधेरा छा जाने कि वबा ने सब पर मसावी तोर से असर किया था ?

नहीं - अँधेरा वहीँ पर छाया हुआ था जहाँ पर मिस्री रहते थे मगर जहाँ पर बनी इस्राईल रहते थे वहां पर उजाला था -

10-12

फ़िरौन ने पहली नौ वबाओं का किस तरह से रद्दे अमल पेश किया ?

उसने लोगों को आज़ादी से जाने से इनकार किया -

फ़िरौन पर पहली नौ वबाओं का रद्दे अमल पेश करने के बाद ख़ुदा ने क्या किया ?

ख़ुदा ने दसवें वबा को भेजने का मंसूबा बनाया -

पहली नौ वबाओं ने जो नहीं किया तो यह दसवीं और आख़री वबा क्या करने वाली थी ?

यह फ़िरौन का दिल बदलने वाला था -