Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

36-01

पहाड़ पर येसु किनको अपने हमराह लिया ?

अपने तीन शागिर्दों , यानी पतरस , याक़ूब और युहन्ना को -

36-02

जब वह दुआ कर रहा था तो क्या तबदीली वाक़े हुई ?

उसका चेहरा आफ़ताब की तरह चमकीला और उसके कपड़े नूर की तरह अज़हद उजले हो गये -

36-03

येसु के साथ और दो शख़्स कौन दिखाई दिए थे ?

मूसा और एलियाह नबी

येसु के साथ मूसा और एलियाह का ज़ाहिर होना क्यूँ एक मोजिज़ा था ?

क्यूंकि यह लोग इस वाक़िये के सदियों साल पहले दुनिया में रहा करते थे -

येसु के साथ मूसा और एलियाह किस से मुताल्लिक़ बात कर रहे थे ?

वह येसु से सलीबी मौत से मुताल्लिक़ बात कर रहे थे -

येसु कहां मरने वाला था ?

येरूशलेम में -

36-04

पतरस ने येसू , मूसा और एलियाह के लिए क्या कुछ करने की सलाह दी ?

वह तीन ख़ेमे बनाना चाहता था एक येसु के लिए , एक मूसा के लिए और एक एलियाह के लिए -

36-05

चमकीले बादल से शागिर्दों के लिए क्या आवाज़ सुनाई दी ?

यह मेरा प्यारा बेटा है जिस से मैं बहुत खुश हूँ , इसकी सुनो -

36-07

शागिर्दों ने जो कुछ देखा और सुना उसकी बाबत येसु ने उनसे क्या करने को कहा ?

उसने उन से कहा जो कुछ तुम लोगों ने पहाड़ पर वाक़िया होते हुए देखा मेरे मर कर ज़िन्दा होने तक किसी से कुछ न कहना -