44-01
लंगड़ा आदमी पतरस और युहन्ना से क्या चीज़ पाने की तवक़क़ो रखता था ?
पैसा पाने की -
44-02
पैसे के बदले में पतरस ने उस लंगड़े आदमी को क्या दिया ?
पतरस ने उसे येसु के नाम से उसके लंगड़ेपन से शिफ़ा बख़्शी -
44-04
पतरस ने क्या कहा कि वह लंगड़ा बख़्स किस के बाइस शिफ़ा पा सका था ?
येसु की क़ुव्वत और ईमान जो येसु देता है -
44-05
पतरस ने क्या कहा कि येसु को किसने हलाक किया?
उसने कहा कि भीड़ के लोगों ने रोमी गवर्नर को मना लिया कि येसु को हलाक करे -
कौनसी नबुव्वतें पूरी हुईं जब लोगों ने येसु को हलाक किया ?
वह नबुव्वतें जिनमें लिखा है कि मसीहा दुःख उठाएगा और मरेगा -
पतरस ने लोगों से क्या कहा कि उन्हें क्या करना चाहिए ?
उन्हें तौबा करके ख़ुदा की तरफ़ फिरना चाहिए ताकि उनके गुनाह धुल जाएं -
44-06
पतरस के पैग़ाम के नतीजे पर कितने लोग ईमान ले आए ?
44-08
नजात के लिए वह कौनसा एक ही रास्ता है ?
येसु की क़ुव्वत ही नजात पाने का वाहिद रास्ता है -
44-09
यहूदी रहनुमा पतरस और युहन्ना कि मनादी से क्यूँ ताज्जुब करने लगे ?
क्यूंकि पतरस और युहन्ना मामूली और अनपढ़ गंवार लोग थे -
यहूदी रहनुमाओं ने आख़िरकार पतरस और युहन्ना के साथ कैसा सुलूक करने का फ़ैसला लिया ?
उन्हें डरा धमका कर जाने दिया -