Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

04-01

सैलाब के बाद क्या लोगों ने ज़मीन को मामूर किया जैसे ख़ुदा ने उनको हुक्म दिया था ?

नहीं -बल्कि उन्होंने एक जगह जमा होकर एक शाहर की तामीर की -

उस वक़्त ज़मीन में कितनी क़िस्म की ज़ुबानें थीं?

उस वक़्त एक ही ज़ुबान थी -

04-02

ज़मीन को मामूर करने के बजाए लोगों ने एक साथ जमा होकर क्या किया ?

उन्होंने मिलकर एक ऊँचा बुर्ज बनाना शुरू किया जो आसमान को छू जाए -

04-03

ख़ुदा लोगों को पूरी दुनिया में फैल जाने के लिए क्या किया ?

उसने उनकी ज़ुबान में कई इख़्तिलाफ़ डाले कि वह मुख़्तलिफ़ जुबानें बोलने लगे -

उस शहर का क्या नाम था जिसे वह तामीर कर रहे थे ?

बाबुल

“बाबुल” नाम के क्या मायने हैं ? गड़बड़ी

04-04

ख़ुदा ने अब्राम से क्या करने को कहा ?

ख़ुदा ने अब्राम से कहा कि तू अपने मुल्क और ख़ानदान को छोड़कर दूसरे मुल्क में जा -

खुदा ने अब्राम के लिए क्या करने का वायदा किया था ?

उसने अब्राम से वह सारे मुल्क देने का वायदा किया जो वह दूर से देख सकता था ताकि उसका नाम बड़ा हो -ताकि उसकी नस्ल से एक बड़ी क़ौम बनाए और उस के वसीले से ज़मीन के तमाम ख़ानदानों को बरकत दे -

04-05

अब्राम किस मुल्क को गया ?

मुल्क -ए- कनान को

04-06

कनान की बाबत ख़ुदा ने अब्राम को क्या वायदा किया ?

ख़ुदा वह मुल्क अब्राम और उसकी नस्ल को एक मीरास बतौर देगा -

04-07

मल्किसिद्क़ कौन था ?

वह ख़ुदा तआला का काहिन था -

मल्किसिद्क़ ने अब्राम के लिए क्या किया ?

उसने अब्राम को बरकत दी -

अब्राम ने मल्किसिद्क़ को क्या दिया ?

जो कुछ उसका था उन सब का दसवां हिस्सा उसने मल्किसिद्क़ को दिया -

04-08

कई साल तक कनान में रहने के बाद ख़ुदा ने अब्राम से क्या वायदा किया ?

अब्राम का एक बेटा होगा और उसकी औलाद आसमान के तारों की मानिंद होगी -

ख़ुदा ने अब्राम को रास्तबाज़ क्यूं कहा ?

क्यूंकि अब्राम ख़ुदा के वायदे पर ईमान लाया था -

04-09

एक अहद क्या होता है ?

दो जमाअतों के बीच एक राज़ीनामा होता है