Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

20-01

ख़बरदार करने वाली वह कौनसी बात थी जो नबियों ने लोगों से कही ?

उन्हों ने उन से कहा तौबा करो और ख़ुदा कि इबादत करो

लोगों ने नबियों के पैग़ाम का किस तरह से रद्देअमल पेश किया ?

लोगों ने हुक्म बजा लाने से इनकार किया -

20-02

वह कौन दुशमन थे जिन्होंने इस्राईल की हुकूमत को बर्बाद किया ?

असीरिया की सल्तनत -

20-04

सामरी लोग कौन थे ?

यह बनी इस्राईल की औलाद थी जिन्होंने ग़ैर मुल्की औरतों से शादी की और असीरिया के लोगों के ज़रिये मुल्क में लाया गया -

20-05

क्या यहूदा के लोग ख़ुदा का हुक्म बजा लाए थे जब उन्होंने देखा कि किस तरह इस्राईली हुकूमत के लोगों को सज़ा दी गई ?

नहीं , बल्कि वह लगातार बुत परस्ती में मसरूफ़ रहे -

20-06

शाहे यहूदा किसकी ख़िदमत करने को राज़ी हुआ ?

बाबुल का बादशाह नबूकदनज़र -

20-08

जब यहूदा के बादशाह ने बग़ावत की तो नबूकदनज़र के सिपाहियों ने क्या किया ?

उन्होंने बादशाह के बेटों को मार दिया और उसको अँधा कर दिया और बाबुल ले जा कर क़ैद में मरने के लिए डाल दिया -

20-09

जब ख़ुदा के लोगों को वायदा किया हुआ मुल्क ज़बर दस्ती से छोड़ने पर मजबूर किया गया तो उस मुद्दत को हम क्या कहते हैं ?

जिलावतन -

20-10

जिलावतनी के दौरान ख़ुदा ने लोगों के लिए क्या वायदा किया ?

ख़ुदा ने वायदा किया कि सत्तर साल बाद वह वायदा किये हुये मुल्क में लौटेंगे -

20-11

वह कौनसा बादशाह था जिसने बाबुल के बादशाह को शिकस्त दी थी ?

फ़ारस कि सल्तनत का बादशाह साइरस ने -

20-12

साइरस बादशाह ने यहूदियों से मुताल्लिक क्या हुक्म जारी किया था ?

जो भी कोई यहूदी यहूदा जाना चाहे वह जा सकता है -

20-13

जब यहूदी वापस येरूशलेम आए तो उन्हों ने क्या किया ?

उन्होंने येरूशलेम के मंदिर को और उसकी शहरपनाह की दीवार को दोबारा से तामीर किया -