11-01
ख़ुदा ने मिस्रियों से क्या कहा अगर फ़िरौन बनी इस्राईल को जाने नहीं देगा तो वह क्या करेगा ?
वह उन के पह्लोठों को हलाक करेगा वह चाहे आदमियों के हों या जानवरों के -
11-02
लोग अपने पह्लोठे बेटों को कैसे बचा सकते थे ?
उन्हें एक बे ऐब बर्रे को ज़बह करना था और उसका ख़ून अपने घरों की चौखट पर लगाना था -
11-03
लोग अपने पह्लोठे बेटों को कैसे बचा सकते थे ?
उन्हें एक बे ऐब बर्रे को ज़बह करना था और उसका ख़ून अपने घरों की चौखट पर लगाना था -
भुने हुए बर्रे के गोश्त के साथ ख़ुदा ने इस्राएलियों को कौनसी ख़ास चीज़ खाने को कहा ?
बिना ख़मीर वाली रोटी -
बनी इस्राईल जब खा रहे थे तो उनको किस चीज़ के लिए तैयार रहना था ?
मिस्र छोड़ने के लिए तैयार रहना था -
11-05
जिन के घरों की चौखट पर ख़ून के निशान थे ख़ुदा ने उन के साथ क्या किया ?
ख़ुदा उन सब के घरों को छोड़ता गया और जो उस घर के अन्दर थे वह सब महफ़ूज़ थे -
11-06
ख़ुदा ने हर एक मिस्री के घर में क्या किया ?
उसने हर एक पह्लोठे बेटे को हलाक कर दिया -
11-07
मिस्रियों के कितने पह्लोठे बेटे थे जो मारे गए थे ?
मिस्रियों के सारे के सारे पह्लोठे बेटे ,यहाँ तक कि फ़िरौन के भी -
11-08
इस आख़री वबा के बाद फ़िरौन ने मूसा और हारुन से क्या कहा ?
बनी इस्राईल को लो और जितना जल्द होसके फ़ौरन मिस्र से निकल जाओ -