28-01
येसु से जवान दौलतमंद हाकिम ने क्या सवाल पूछा ?
हमेशा की ज़िन्दगी हासिल करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए ?
येसू ने उस जवान शख़्त से क्या कहा हमेशा कि ज़िन्दगी हासिल करने के लिए उसे क्या करना है ?
उसने उस से कहा कि ख़ुदा की शरियत पर अमल कर -
28-03
जवान हाकिम ने शरियत की बाबत जो येसु ने फेहरिस्त पेश की क्या कहा ?
उस ने कहा कि वह बचपन से ही उन पर अमल करता आया है -
28-04
येसू ने उस जवान शख़्त को इस के अलावा क्या करने को कहा ?
उसने उस से कहा कि जो भी माल ओ दौलत उस के पास है उसे बेचकर ग़रीबों को देदे और फिर येसू के पीछे होले -
येसू ने उस जवान दौलतमंद को कौनसा अज्र देने का वायदा किया अगर वह उसे करता है?
कि उस को आसमान में ख़ज़ाना मिलेगा -
28-05
जवान दौलतमंद क्यूँ मायूस होकर येसू के पास से चला गया ?
क्यूंकि वह उन सारी चीज़ों को जिन का वह मालिक था ,ग़रीबों में बांटना नहीं चाहता था -
28-06
एक दौलतमंद शख़्त के लिए ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होना कितना मुश्किल है ?
एक ऊँट के लिए सूंईं के नाके में से होकर गुज़र जाना आसान है -
28-08
क्या एक दौलतमंद के लिए बच पाना मुमकिन है ?
जी हां , ख़ुदा के लिए सब कुछ मुमकिन है -
28-09
येसू के पीछे चलने के लिए शागिर्दों ने क्या छोड़ा ?
उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया -
28-10
येसू ने क्या कहा कि उनको क्या अज्र मिलेगा ?
उनको आने वाली दुनिया में सौ गुना ज़ियादा मिलेगा और साथ ही हमेशा की ज़िन्दगी भी मिलेगी -
इन के अलावा और कौन अज्र हासिल कर सकते हैं ?
हर वह शख़्त जिसने येसू की ख़ातिर अपने घरों , भाइयों , बहिनों , बाप , मां , बच्चों और जाएदाद को छोड़ दिया हो -