Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

39-01

वह कौनसा वक़्त था जब यहूदी रहनुमाओं ने येसु से सवालात पूछना शुरू किया था ?

वह आधी रात का वक़्त था -

39-02

यहूदी रहनुमा क्यूँ इस बात को साबित न कर सके कि येसु में किसी तरह का जुर्म नहीं पाया जाता ?

झूठे गवाहों के बयानात एक दूसरे से मेल नहीं खाते थे -

39-03

आख़िरकार सरदार काहिन ने येसु से क्या सवाल पूछा ?

“ हमको बता , क्या तू ज़िन्दा ख़ुदा का बेटा मसीहा है ?

39-04

येसु ने सरदार काहिन को क्या जवाब दिया ?

उसने कहा ,”मैं हूँ और तुम मुझे ख़ुदा के दहनी तरफ़ उसके साथ तख़्तनशीन पाओगे और आसमान से आते हुए देखोगे -

सरदार काहिन कि नज़र में वह कौनसा जुर्म था जो येसु से सरज़द हुआ ?

येसु ने कहा कि वह ख़ुदा का बेटा है -

39-06

जब येसु का मुक़द्दमा चल रहा था तो उस वक़्त पतरस कहां था ?

पतरस सरदार काहिन के घर के बाहर इंतज़ार कर रहा था -

लोगों ने क्यूँ सोचा कि पतरस येसु के साथ रहा करता था ?

क्यूंकि पतरस और येसु दोनों गलील से थे -

39-07

जब लोगों ने पतरस से पूछा कि क्या वह येसु को जानता है तो पतरस ने क्या जवाब दिया ?

पतरस ने तीन बार इंकार किया कि वह येसु को जानता था -

जब पतरस ने तीन बार येसु का इंकार किया तो अचानक क्या हुआ ?

एक मुर्ग़ ने बांग दी और येसु ने पतरस की तरफ़ मुड़ कर देखा -

39-08

यहूदा ने क्या किया जब उस ने देखा कि यहूदी रहनुमाओं ने येसु को मुजरिम क़रार दिया ?

यहूदा बहुत ज़ियादा ग़मगीन हुआ और बाहर जाकर खुद को फांसी लगाई -

39-09

यहूदी रहनुमाओं ने येसु को रोमी गवर्नर पिलातुस के यहाँ क्यूँ ले गए ?

उन्हें यह उम्मीद थी कि पिलातुस येसु को मुजरिम क़रार देगा और मौत की सज़ा सुनाएगा -

पिलातुस ने येसु से पहला सवाल क्या पूछा ?

“क्या तू यहूदियों का बादशाह है”

39-10

येसु ने क्या कहा कि उसके ज़मीन पर आने का क्या मक़सद था ?

ख़ुदा की बाबत सच्चाई का ऐलान करे -

39-11

कितनी मर्तबा पिलातुस ने भीड़ के लोगों से कहा कि येसु बे गुनाह है ?

तीन मर्तबा

39-12

फिर क्यूँ पिलातुस ने येसु को मस्लूब होने दिया ?

क्यूंकि पिलातुस को डर था कि भीड़ के लोग कहीं दंगा फ़साद न शुरू कर दें -

रोमी सिपाहियों ने येसु के साथ कैसा बर्ताव किया ?

उन्होंने येसु के कोड़े मारे , शाही पोशाक पहनाई ,काँटों का ताज उस के सर पर रखा और उसका मज़ाक़ उड़ाया -