09-02
मिस्री लोग बनी इस्राईल से क्यूँ डरते थे ?
क्यूंकि बनी इस्राईल शुमार में बहत ज़ियादा थे -
मिस्रियों लोग जब उनसे डरते थे तो फ़िरौन ने क्या किया ?
उसने उनको मिस्रियों का ग़ुलाम बना दिया -
09-04
फ़िरौन ने बनी इस्राईल की बढ़ती हुई तादाद को कम करने की कोशिश कैसे की ?
उस ने हुक्म जारी किया कि जो भी इस्राईल में बच्चा पैदा हो उसे दरिया -ए- नील में फेंक दिया जाए -
09-06
उस लड़के बच्चे का क्या हुआ जिसे टोकरी में रखकर नदी में बहा दिया गया था ?
फ़िरौन की बेटी ने उसे देखा , उसे अपना बेटा बना कर महल में ले गई और उसे मूसा नाम दिया -
09-07
उस लड़के बच्चे का क्या हुआ जिसे टोकरी में रखकर नदी में बहा दिया गया था ?
फ़िरौन कि बेटी ने उसे देखा , उसे अपना बेटा बनाकर महल में ले गई और उसे मूसा नाम दिया -
09-08
मूसा ने अपने एक साथी इस्राईली को बचाने के लिए क्या किया ?
उसने एक मिस्री को हलाक कर दिया जो इस्राईली को मार रहा था और उसकी लाश को ज़मीन में गाड़ दिया -
09-09
मूसा ने अपने एक साथी इस्राईली को बचाने के लिए क्या किया ?
उसने एक मिस्री को हलाक कर दिया जो इस्राईली को मार रहा था और उसकी लाश को ज़मीन में गाड़ दिया -
09-10
मूसा को मिस्र से क्यूँ भागना पड़ा ?
जब फ़िरौन को मालूम पड़ा कि मूसा ने एक मिस्री को हलाक किया है तो फ़िरौन मूसा को मारना चाहता था -
फ़िरौन से बचने के लिए मूसा कहां चला गया ?
वह बयाबान में चला गया -
09-12
बयाबान में जब मूसा अपने भेड़ों की रखवाली कर रहा था तो उसने कौनसी ग़ैर मामूली चीज़ देखी ?
उसने एक जलती हुई झाड़ी देखी मगर वह जलकर राख नहीं होती थी -
जब मूसा जलती हुई झाडी के पास पहुंचा तो ख़ुदा ने मूसा से क्या कहा ?
ख़ुदा ने कहा ,”मूसा ,अपनी जूतियां उतार दे , क्यूंकि तू एक मुक़द्दस ज़मीन पर खड़ा है” -
09-13
हम कैसे जानते हैं कि ख़ुदा बनी इस्राईल की परवाह करता था ?
ख़ुदा ने मूसा से कहा “मैं ने अपने लोगों के दुःख को देखा है”-
ख़ुदा ने मूसा से क्या कहा कि वह बनी इस्राईल के लिए क्या करना चाहता है ?
ख़ुदा ने मूसा से कहा कि फ़िरौन के पास जाकर बनी इस्राईल को मिस्र की ग़ुलामी से छुड़ा कर ले आओ -
ख़ुदा ने बनी इस्राईल को कौनसा मुल्क देने के लिए कहा ?
मुल्क -ए- कनान की ज़मीन थी जिसको देने का वायदा ख़ुदा ने अब्रहाम , इज़्हाक़ और याक़ूब से किया था -
09-14
ख़ुदा ने अपने किस नाम के लिए कहा था कि वह हमेशा के लिए रहेगा ?
यहोवा का नाम -
09-15
ख़ुदा ने मूसा कि मदद के लिए किसको भेजा ?
ख़ुदा ने मूसा के भाई हारुन को उसकी मदद के लिए भेजा -
ख़ुदा ने क्या कहा कि फ़िरौन मूसा और हारुन की बात का कैसा रद्दे अमल पेश करेगा ? फ़िरोन सख़्त हो जाएगा -