Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

15-01

जब वायदा किये हुये मुल्क में दाख़िल होने को थे तो यशौ ने सब से पहले क्या किया ?

उस ने दो जासूस यरीहो के लिये भेजे -

जासूसों ने राहब फ़ाहिशा से क्या वायदा किया ?

उन्होंने राहब और उसके ख़ानदान को बचाने का वायदा किया उस वक़्त जब बनी इस्राईल यरीहो शहर को बरबाद करने वाले होंगे -

15-02

बनी इस्राईल यर्दन नदी को किस तरह पार कर सके थे ?

जैसे ही ख़ुदा के काहिनों ने यर्दन नदी पर क़दम रखा उसके पानी का बहाव बंद होगया था -

15-03

बनी इस्राईल ने यरीहो पर कैसे हमला किया ?

उन्होंने पूरे शहर का चक्कर एकबार छः दिनों तक के लिए किया – फिर सातवें दिन उन्होंने सात बार चक्कर लगाया -जब उन्होंने सातवें बार चक्कर लगाया तब सिपाही लोग चिल्लाए और काहिनों ने बिगुल बजाए -

15-04

बनी इस्राईल ने यरीहो पर कैसे हमला किया ?

उन्होंने पूरे शहर का चक्कर एकबार छः दिनों तक के लिए किया – फिर सातवें दिन उन्होंने सात बार चक्कर लगाया -जब उन्होंने सातवें बार चक्कर लगाया तब सिपाही लोग चिल्लाए और काहिनों ने बिगुल बजाए -

15-05

जब फ़ौजी सिपाही चिल्लाए और काहिनों ने बिगल बजाई तो क्या हुआ ?

यरीहो की दीवार गिर पड़ी और बनी इस्राईल शहर की हर एक चीज़ को बर्बाद कर कर सकें थे -

राहब और उसके ख़ानदान का क्या हुआ ? वह हलाक नहीं किये गए ,और इस्राईलियों का एक हिस्सा बन गए -

15-06

जिबूनियों ने इस्राईलियों के साथ सुलह करने का कैसा बहाना किया ?

उन्होंने कहा कि वह कनान से बाहर बहुत दूर मक़ाम पर रहते थे -

यशौ और बनी इस्राईल ने क्यूँ मालूम नहीं कर पाए कि जिबूनी झूट बोल रहे थे ?

इसलिए कि उन्होंने ख़ुदा से नहीं पुछा था -

15-07

बनी इस्राईल ने क्यूँ सुलह का बर्ताव रखा और जिबूनियों की हिमायत की ?

क्यूंकि उन्हों ने ख़ुदा के सामने वायदा किया था -

15-09

ख़ुदा ने अमूरियों के खिलाफ़ बनी इस्राईल के हक़ में कैसी लड़ाई लड़ी ?

उसने अमूरियों को उलझन में डाल दिया , उनपर ओले बरसाए और सूरज को एक जगह पर रोक दिया ताकि बनी इस्राईल के पास काफ़ी वक़्त दरकार हो कि दुश्मनों को पूरी तरह से शिकस्त दे सकें -

15-10

ख़ुदा ने अमूरियों के खिलाफ़ बनी इस्राईल के हक़ में कैसी लड़ाई लड़ी ?

उसने अमूरियों को उलझन में डाल दिया , उनपर ओले बरसाए और सूरज को एक जगह पर रोक दिया ताकि बनी इस्राईल के पास काफ़ी वक़्त दरकार हो कि दुश्मनों को पूरी तरह से शिकस्त दे सकें -

15-11

यशौ और बनी इस्राईल ने दीगर कनानी लोगों कि जमाअतों के साथ कैसा बर्ताव किया जो उनपर हमला करने को आए थे ?

यशौ और बनी इस्राईल ने उन सब को बर्बाद कर दिया -

15-12

वायदा किये मुल्क को किस तरह से तक़सीम किया गया ?

ख़ुदा ने इस्राईल के बारहों क़बीलों को उन का अपना हिस्सा दिया -

15-13

जब यशौ बूढ़ा होगया तो उसने बनी इस्राएल को अपने पास क्यूँ बुलाया ?

इसलिए ताकि उन्हें उस कानूनी मुआहदे कि बाबत याद दिलाये कि बदस्तूर उनपर अमल करें जो ख़ुदा ने उन के साथ बाँधा था -

बनी इस्राईल ने यशौ को कैसे जवाब दिया ?

उन्होंने वायदा किया कि वह ख़ुदा की शरीयत पर अमल करने में वफ़ादार रहेंगे -