Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

21-01

सब से पहले ख़ुदा ने मसीहा को भेजने का फ़ैसला कब किया ?

बिलकुल इब्तिदा से -

मसीहा शैतान को क्या करेगा ?

मसीहा शैतान को मुकम्मल तौर से शिकस्त देगा -

21-02

ख़ुदा के उस वायदे को कौन पूरा करेगा जो कहा गया था कि दुनिया की तमाम क़ौमें अब्रहाम के वसीले से बरकत पाएंगीं ?

मसीहा

21-03

किस नज़रिए से मसीहा मूसा जैसा होगा ?

मसीहा मूसा जैसा एक नबी होगा -

21-04

मसीहा का रिश्ता दाऊद बादशाह के साथ किस तरह होने वाला था ?

मसीहा दाऊद की नस्ल में से एक होगा -

21-07

मसीहा किस तरह से एक कामिल सरदार काहिनं होगा ?

वह खुद को एक कामिल क़ुर्बानी के तौर पर लोगों की ख़ातिर ख़ुदा के लिए नज़्र करेगा -

21-08

किस तरह मसीहा एक कामिल बादशाह होगा ?

वह सारी दुनिया पर हमेशा के लिए बादशाही करेगा और हमेशा ईमानदारी से इंसाफ़ करेगा -

21-09

मसीहा की पैदाइश की बाबत यसायाह ने कौन सी ख़ास बात कही ?

कि मसीहा एक कुंवारी से पैदा होगा -

21-12

नाबियों के नाविश्तों के मुताबिक़ मसीहा कैसे मरेगा ?

मसीहा के साथ बुरा सुलूक किया जाएगा , वह भाले से छेदा जाएगा वह बड़ी अज़ीयतनाक मौत मरेगा -

21-13

यह ख़ुदा की मर्ज़ी क्यूँ थी कि मसीहा को कुचले ?

क्यूंकि मसीहा कामिल होने के नाते लोगों के गुनाहों की सज़ा अपने ऊपर लेगा और ख़ुदा और लोगों के बीच सुलह लेकर आएगा -

21-14

मसीहा की मौत और जी उठने के वसीले से ख़ुदा किस बात को पूरा करेगा ?

ख़ुदा गुनाहगारों को बचाएगा और नए अहद को शुरू करेगा -

21-15

मसीहा की बाबत आख़री नबुव्वत और दुनिया में उसकी आमद के बीच कितना अरसा गुज़रा था ?