Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

33-02

उस बीज को क्या हुआ जो रास्ते में गिरा था ?

परिंदों ने आकर उन सब को चुग लिया -

33-03

उस बीज का क्या हुआ जो पथरीली ज़मीन पर गिरा ?

वह बहुत जल्द उगा मगर जैसे ही उस पर सूरज की गर्मी पड़ी वह मुरझा गया और सूख गया -

33-04

उस बीज का क्या हुआ जो कटीले झाड़ियों के बीच गिरा ?

वह उगा तो सही मगर झाड़ियों ने बढ़ कर उसे दबा दिया -

33-05

उस बीज का क्या हुआ जो अच्छी ज़मीन पर गिरा ?

वह उगा और खूब बढ़ने लगा , और जिस तरह से बीज बोया गया था उससे कोई तीस गुना , कोई साठ गुना और कोई सौ गुना फल लाया -

33-06

क्या शागिर्द इस बीज की कहानी को समझ पाए थे ?

नहीं – बल्कि वह उलझन में पड़ गए थे -

कहानी में बीज किस की तरफ़ इशारा करता है ?

ख़ुदा के कलाम की तरफ़ -

रास्ता किस की तरफ़ इशारा करता है ?

उस शख़्स की तरफ़ जो कलाम को सुनता तो है मगर समझता नहीं और शैतान आकर उसे लेजाता है -

33-07

पथरीली ज़मीन किस की तरफ़ इशारा करती है ?

वह शख़्स जो कलाम को सुनता और ख़ुशी से कबूल तो कर लेता है मगर मुसीबत और सताव के आने पर वह गिर जाता या भटक जाता है -

33-08

कटीली झाड़ियों की ज़मीन किस की तरफ़ इशारा करती है ?

वह शख़्स जो कलाम को सुनता है मगर वक़्त के गुज़रते दुनिया की फिक्रें , दौलत का फ़रेब (ज़िन्दगी की ख़ुशियाँ) कलाम को और ख़ुदा कि महब्बत को दबा देते हैं -

33-09

अच्छी ज़मीन किस की तरफ़ इशारा करती है ?

वह शख़्स जो कलाम को सुनता है और उस पर ईमान लाता है और वह बहुत सा फल लाता है -