Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

30-01

येसू ने अपने रसूलों को गाँव देहात में किस लिए भेजा ?

उसने उन्हें भेजा कि मनादी करें और उन्हें कलाम सिखाएं

येसू अपने रसूलों को झील के उस पार क्यूँ ले गया ?

उसने उन्हें तन्हा मक़ाम में थोड़ी देर आराम करने की दावत दी -

30-02

क्या येसु और उसके रसूल तन्हा रहने और आराम करने पाए थे ?

नहीं - बल्कि बहुत से लोग उन से मिलने को दूसरे रस्ते से दौड़े चले आए -

30-03

उस बड़ी भीड़ के लिए येसू का क्या बर्ताव था जो उसका इंतज़ार करती थी ?

उसने उनपर तरस का इज़हार किया -

येसू ने लोगों पर तरस का इज़हार कैसे किया ?

उसने उन्हें कलाम सिखाया और बीमारों को शिफ़ा बख़्शी

कितने लोग उसके खिलाए हुए खाने से आसूदा हुए ?

पांच हज़ार मर्द , औरतों और बच्चों की गिनती इस में शामिल नहीं है -

30-04

शागिर्द लोग लोगों को क्यूँ जल्दी वापस भेजना चाहते थे ?

क्यूंकि बहुत शाम हो चुकी थी और उन्हें खाना ख़रीदने के लिए जाना ज़रूरी था -

30-05

शागिर्द लोग लोगों को क्यूँ नहीं खिला सकते थे ?

क्यूंकि उनके पास सिर्फ़ पांच रोटी और दो छोटी मछली थीं -

30-07

येसू ने उन पांच रोटी और दो मछलियों के साथ क्या किया ?

उसने खाने पर ख़ुदा से बरकत मांगी , रोटी और मछली को तोड़ा और शागिर्दों से कहा कि वह लोगों में बाँट दे -

30-08

येसू ने उन पांच रोटी और दो मछलियों के साथ क्या किया ?

उसने खाने पर ख़ुदा से बरकत मांगी , रोटी और मछली को तोड़ा और शागिर्दों से कहा कि वह लोगों में बाँट दे -

30-09

जब सब लोग खाना खा चुके तो कितना खाना बच गया था ?

भरी हुई बारह टोकरियाँ -