Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

07-02

छोटे बेटे याकूब ने किस तरह बड़े बेटे का सारा हक़ छीना ?

एसाव ने याक़ूब को अपने पह्लोठे होने के हक़ को कुछ खाने के बदले में बेच डाला -

07-03

इज़्हाक़ अपनी बरकतें जो कि रस्मोरिवाज के मुताबिक़ थीं किसको देना चाहता था ?

एसाव को

इज़्हाक़ से एसाव कि बरकतें लेने में याक़ूब ने किस तरह कि चालाकी की ?

याक़ूब बकरी के बालों की खाल पहन कर इज़्हाक़ के पास गया ताकि वह एसाव जैसा दिखे -

07-05

इसलिए कि याक़ूब ने एसाव की बरकतों को चुरा लिया था तो एसाव ने याक़ूब के साथ क्या करने का मंसूबा किया ?

एसाव ने याक़ूब को इज़्हाक़ के मरने के बाद हलाक करने का मंसूबा बनाया -

07-06

याक़ूब को हलाक करने कि बाबत जब रिबेक़ा ने एसाव के मनसूबे को चुपके से सुना तो रिबेक़ा और इज़्हाक़ ने क्या किया ?

उन्होंने याक़ूब को रिबेक़ा के रिश्तेदारों के पास दूर भेज दिया -

07-07

अगले बीस सालों के दौरान याक़ूब के साथ क्या कुछ हुआ ?

उसने शादी करली थी और बारह बेटे थे और एक बेटी थी और ख़ुदा ने उसको दौलतमंद बना दिया था -

07-09

याकूब जब कनान लौटा तो क्यूँ डर रहा था ?

उस ने सोचा कि एसाव उसको मार डालेगा -

याक़ूब ने एसाव के ग़ुस्से को ठंडा करने के लिए क्या किया ?

उसने एसाव को जानवरों के ग़ोल इनाम बतौर पेश किये -

07-10

क्या एसाव अभी भी याक़ूब से नाराज़ था ?

नहीं , उसने पहले से ही उसको मुआफ़ कर दिया था -

याक़ूब कहाँ रहने लगा था ?

कनान में

इज़्हाक़ के मरने के बाद अहद के वायदों को जो असलियत में अब्रहाम को दिया गया था किसने हासिल किया ?

याक़ूब ने