25-01
बपतिस्मे के बाद येसु कहां गया ?
वह बयाबान में गया
येसु को बयाबान में कौन ले गया
रूहुल क़ुदुस उसको लेकर गया -
बयाबान में येसु ने क्या किया ?
उसने चालीस दिन चालीस रात रोज़ा रखा -
25-02
शैतान ने पत्थरों के साथ येसु को क्या करने की आज़माइश की ?
उसने येसु से कहा कि उन्हें रोटियाँ बना दे ताकि वह खा सके -
25-03
येसु ने क्या कहा कि हमको जितना ज़ियादा रोटी की ज़रूरत है उतना ही ज़ियादा और किसकी ज़रूरत है ?
हम को हर कलाम की जो ख़ुदा के मुंह से निकलता है
25-04
इस के बाद शैतान ने येसु से क्या कराने की आज़माइश की ?
उसने येसु से कहा मंदिर के कंगूरे से अपने आपसे छलांग लगा दे -
शैतान ने क्या कहा कि कौन येसु की हिफ़ाज़त करेगा ?
ख़ुदा अपने फरिश्तों को हुक्म देगा कि येसु कि हिफ़ाज़त करें -
25-05
येसु ने शैतान के जवाब में क्या कहा ?
ख़ुदा का कलाम कहता है कि “तू अपने खुदावंद ख़ुदा की आज़माइश न कर”-
25-06
आख़री आज़माइश में शैतान येसु को क्या देना चाहता था ?
शैतान येसु को दुनिया की तमाम हुकूमतें और उन का जाह ओ जलाल देना चाहता था -
शैतान ने येसु से क्या कहा कि उन हुकूमतों को हासिल करने के लिए वह क्या करे ?
येसु को शैतान के आगे झुक कर सिजदा करना था -
25-07
क्या येसु शैतान के आगे सिजदा करने को राज़ी हुआ ?
नहीं - वह सिर्फ़ ख़ुदा के आगे सिजदा करेगा और सिर्फ़ उसी की ख़िदमत करेगा -
25-08
क्या शैतान येसु को गुनाह करने आमादा कर सका ?
नहीं -
जब शैतान ने येसु को छोड़ दिया तब क्या हुआ ?
फ़रिश्ते आकर येसु की ख़िदमत करने लगे -