Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

34-01

राई के दाने का दूसरे बीजों से किस तरह मुवाज़िना किया जा सकता है ?

यह सब बीजों में छोटा होता है -

हर वह शख़्स जो घमंडी हैं उनको ख़ुदा क्या करेगा ?

वह उन्हें हलीम करेगा -

34-02

जब एक राई का दाना उगता है तो क्या होता है ?

वह बाग के तमाम पौदों से बड़ा हो जाता है -

34-03

थोड़ा सा ख़मीर जब आटे में मिलाया जाता है तो क्या होता है ?

वह सारे आटे को ख़मीर कर देता है -

34-04

खेत में जो ख़ज़ाना छिपा हुआ था उसको पाकर उस शख़्स ने क्या किया ?

उसने अपनी सारी चीजे़ं बेच दीं और उस खेत को ख़रीद लिया -

34-05

मोतियों के सौदागर को जब एक नायाब मोती मिल गया तो उस ने क्या किया ?

जो कुछ उस के पास था वह सब कुछ बेचकर उस मोती को ख़रीद लिया -

34-06

जो दो शख़्स मंदिर में खड़े होकर दुआ कर रहे थे उस कहानी को येसु ने किसको सुनाया था ?

उन लोगों को जो अपने नेक कामों पर भरोसा करते थे और दुसरे लोगों को नीचा समझते थे -

34-07

मज़हबी रहनुमा ने ख़ुदा का शुक्र क्यूँ किया ?

उसने ख़ुदा का शुक्र इस लिए किया क्यूंकि वह दूसरे शख़्स की तरह गुनाहगार नहीं था -

34-08

मज़हबी रहनुमा ने ऐसा क्यूँ सोचा कि वह एक रास्तबाज़ था ?

क्यूंकि वह हफ़्ते में दो मरतबा रोज़ा रखता था और अपनी आमदनी और माल ओ असबाब का दसवां हिस्सा देता था -

34-09

महसूल लेने वाले ने ख़ुदा से किस बात की दरख़ास्त की ?

उसने ख़ुदा से रहम की दरख़ास्त की क्यूंकि उस ने खुद को एक गुनाहगार महसूस किया -

34-10

इन दोनों में से किस शख़्स ने ख़ुद को रास्तबाज़ होने का दावा नहीं किया ?

महसूल लेने वाले ने -

जो ख़ुद को हलीम करते हैं उन में से हर एक को ख़ुदा क्या करेगा ?

वह उन्हें सरफ़राज़ करेगा -