Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

17-01

साऊल जो इस्राईल का पहला बादशाह था , वह एक अच्छा बादशाह था या एक ख़राब बादशाह ?

पहले कुछ सालों तक वह एक अच्छा बादशाह साबित हुआ मगर बाद में वह ख़राब बन गया -

17-02

दाऊद के बादशाह बनने से पहले उसका पेशा क्या था ?

वह चरवाहा था जो भेड़ों की रखवाली किया करता था -

17-03

यह क्यूँ ताज्जुब लगता है कि दाऊद जूलियत को मार सकता था ?

इसलिए कि जूलियत तरबियत शुदा ,बहुत ही ताक़तवर और लगभग तीन मीटर लम्बा था -

बनी इस्राईल दाऊद की तारीफ़ क्यूँ करते थे ?

उसने बनी इस्राईल के दुशमनों के ख़िलाफ में कई एक लड़ाइयाँ जीती थीं -

17-04

जब दाऊद को एक मौक़ा मिला था कि साऊल को एक ग़ार में हलाक करदे तो दाऊद ने क्या किया ?

उसने साऊल को छोड़ दिया था और उसके कपड़े का एक किनारा काट लिया था -

17-05

वह कौनसा शहर था जिस पर दाऊद ने फ़तह हासिल की थी और फिर उसको पाएतख़्त बना दिया गया था ?

येरूशलेम

17-06

दाऊद ख़ुदा के लिए क्या बनाना चाहता था?

दाऊद ख़ुदा के लिए एक मंदिर बनाना चाहता था जहां तमाम इस्राईली एक जगह मिलकर ख़ुदा की इबादत करें और उसके लिए क़ुर्बानियां चढ़ाएँ -

17-07

ख़ुदा ने दाऊद को मंदिर बनाने क्यूँ नहीं दिया ?

इसलिए कि दाऊद एक जंगी मर्द था -

ख़ुदा ने दाऊद से क्या कहा कि मंदिर कौन बनाएगा?

दाऊद का बेटा उसे बनाएगा -

वह कौनसा बड़ा वायदा था जो ख़ुदा ने दाऊद से किया था ?

ख़ुदा ने वायदा किया था कि उस की औलाद में से एक बनी इस्राईल पर हमेशा के लिए बादशाही करेगा -

कौनसा बड़ा काम मसीहा अंजाम देने वाला था ?

वह दुनिया के लोगों को उनके गुनाहों से बचाएगा -

17-10

वह कौनसा हौल्नाक गुनाह था जो दाऊद ने आगे चलकर अपनी ज़िन्दगी में किया ?

वह ऊरियाह की बीवी बैतसबा के साथ सोया और ऊरियाह का क़त्ल कराया -

17-11

वह कौनसा हौल्नाक गुनाह था जो दाऊद ने आगे चलकर अपनी ज़िन्दगी में किया ?

वह ऊरियाह की बीवी बैतसबा के साथ सोया और ऊरियाह का क़त्ल कराया -

17-12

वह कौनसा हौल्नाक गुनाह था जो दाऊद ने आगे चलकर अपनी ज़िन्दगी में किया ?

वह ऊरियाह की बीवी बैतसबा के साथ सोया और ऊरियाह का क़त्ल कराया -

17-13

जब नातन ने दाऊद का गुनाह ज़ाहिर कर दिया तो दाऊद ने क्या किया ?

दाऊद ने अपना गुनाह क़बूल किया , तौबा की और ख़ुदा ने उसे मुआफ़ कर दिया -

17-14

ख़ुदा ने दाऊद को उसके गुनाह की सज़ा कैसे दी ?

दाऊद का नौज़ाद बेटा मरगया , उस की ज़िन्दगी के बाक़ी अय्याम में उसके ख़ानदान में लड़ाइयाँ चलती रहीं और दाऊद की सल्तनती ताक़त दिन ब दिन कमज़ोर होती चली गयी -

दाऊद की ग़ैर वफ़ादारी के बावजूद भी क्या ख़ुदा अपने वायदे पर अटल रहा ?

जी हाँ -

उस बेटे का क्या नाम था जो बाद में दाऊद और बैतसबा से हुआ था ?

सुलेमान