03-01
ख़ुदा ने दुनिया को तबाह करने क फ़ैसला क्यूं किया ?
लोग बहुत बदकार और शरारत पसंद हो गए थे -
ख़ुदा ने दुनिया को तबाह करने के लिए क्या मंसूबा बनाया ? कि वह एक सैलाब भेजेगा -
03-02
नूह ख़ुदा कि नज़र में क्यूं मक़्बूल हुआ ?
क्यूंकि वह एक रास्तबाज़ शख्स था -
03-03
ख़ुदा ने नूह से क्या करने को कहा ?
एक बड़ी कश्ती तैयार करे -
कश्ती बनाने का क्या मक़सद था ?
ताकि सैलाब के दौरान , नूह अपने ख़ानदान और जानवरों की हिफ़ाज़त करे -
03-04
जब नूह ने लोगों से कहा कि सैलाब आने वाला है तो लोगों का रद्दे-अमल क्या था ?
उन्होंने नूह का यक़ीन नहीं किया -
03-06
सैलाब से पहले कश्ती में कौन से जानवर दाख़िल हुए ?
हर तरह के जानवर में से एक नर और एक मादा ,और परिंदों में से सात नर और सात मादा और पालतू जानवरों में से सात जोड़े ताकि क़ुर्बानी में इस्तेमाल हो सकें -
नूह का ख़ानदान और जानवरों के अन्दर दाख़िल होने के बाद कश्ती का दरवाज़ा किस ने बंद किया ?
ख़ुदा ने बाहर से दरवाज़ा बंद किया -
03-07
कितनी मुद्दत तक बारिश हुई ?
चालीस दिन और चालीस रात
03-08
सैलाब का पानी किस हद तक ऊँचा चढ़ा ?
सैलाब ने दुनिया की तमाम चीज़ों को ढँक दिया यहाँ तक कि सब से ऊँचे पहाड़ भी ढँक गए -
ज़मीन पर हर एक चीज़ का क्या हश्र हुआ ?
सब के सब मर मिट गए -
03-12
नूह ने कैसे मालूम किया कि सैलाब का पानी सूख चुका है ?
उस ने एक फ़ाख़्ता को बाहर उड़ाया और वह वापस नहीं आई -
03-13
जब वह कश्ती से बाहर आए तो ख़ुदा ने नूह और उसके ख़ानदान से क्या करने को कहा ?
उसने उनसे कहा बहुत से बच्चे और नाती पोते पैदा करो और ज़मीन को मामूर करो -
03-14
कश्ती से बाहर निकल आने के बाद नूह ने किस तरह ख़ुदा की परस्तिश की ?
उसने एक कु़र्बान गाह बनाई और जानवरों में से कुछ लेकर ख़ुदा के लिए कु़र्बानियाँ चढ़ाईं -
03-15
ख़ुदा ने क्या वायदा किया कि दोबारा वह इस काम को कभी नहीं करेगा ?
कि वह सैलाब के ज़रिये दुनिया को तबाह करने के लिए ज़मीन पर लानत नहीं भेजेगा -
03-16
अपने वायदे कि निशानी के तौर पर उसने आसमान पर क्या बनाया ?
उसने आसमान पर एक क़ौस-ए-क़ज़:(कमान) को रखा -