Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

50-01

2000 सालों के दौरान उन बे शुमार लोगों को क्या हुआ जो येसु पर ईमान लाए हैं

इनका शुमार बढ़ता ही चला जा रहा है -

50-02

जब हम येसु की दूसरी आमद का इंतज़ार करते हैं तो ख़ुदा क्या चाहता है कि हम कैसी ज़िन्दगी जियें ?

वह चाहता है कि हम एक पाक ज़िन्दगी जिएँ जिस से कि ख़ुदा को इज़ज़त मिले -

येसु ने क्या कहा कि इस से पहले कि ज़माने का आख़िर हो क्या कुछ होगा ?

उसके शागिर्द ख़ुदा की बादशाही की ख़ुश ख़बरी को दुनिया के हर एक कोने में लोगों तक पहुंचाएंगे -

50-04

दुनिया जिस ने येसु से नफ़रत की उसके शागिर्दों से कैसा बर्ताव करेगी ?

दुनिया के लोग उसके शागिर्दों को वैसे ही सताएंगे जैसे येसु को सताया था -

जो आख़िर तक येसु के ईमान में वफ़ादार बने रहेंगे उनके लिए ख़ुदा का क्या वायदा है ?

ख़ुदा वायदा करता है कि वह उन्हें बचाएगा -

50-05

येसु की कहानी में जो आख़री ज़माने की बाबत थी गेहूं के बीच में जंगली दाने कहां से आगये थे ?

एक दुशमन ने उन्हें बोया था -

50-06

येसु की कहानी में जो आख़री ज़माने की बाबत था गेहूं के बीच में जंगली दाने कहां से आगये थे ?

एक दुशमन ने उन्हें बोया था -

50-07

नौकरों ने उन जंगली पौदों को अलग क्यूँ नहीं किया ?

इसलिए कि कहीं ऐसा न हो कि साथ में गेहूं भी न चला जाए -

50-08

अच्छे बीज किस की तरफ़ इशारा करते हैं ?

अच्छे बीज ख़ुदा की बादशाही के लोगों की तरफ़ इशारा करते हैं -

50-09

कटनी किस की तरफ़ इशारा करती है ?

कटनी दुनिया के आख़िरी ज़माने कि तरफ़ इशारा करती है जब ख़ुदा के फ़रिश्ते उन लोगों को जमा करेंगे जो शैतान से ताल्लुक़ रखते हैं -

50-10

कटनी किस की तरफ़ इशारा करती है ?

कटनी दुनिया के आख़िरी ज़माने कि तरफ़ इशारा करती है जब ख़ुदा के फ़रिश्ते उन लोगों को जमा करेंगे जो शैतान से ताल्लुक़ रखते हैं -

ज़माने के आख़िर में उन लोगों का क्या होगा जो शैतान से ताल्लुक रखते हैं ?

उन्हें धधकती आग में फेंका जाएगा जहां वह बहुत ज़ियादा तकलीफ़ उठाएंगे -

50-11

किस सूरत येसु ज़मीन पर लौटेगा ?

जिस सूरत में उस को जलाली जिस्म में आसमान के बादलों पर ज़मीन पर से उठा लिया गया था उसी सूरत में वह ज़मीन पर लौटेगा -

50-12

येसु जब आसमान पर लौटेगा तो तमाम मसीहियों का क्या होगा ?

जो ज़िन्दा होंगे वह उठा लिए जाएंगे ताकि बादलों पर उससे मुलाक़ात हो और मरे होंगे वह जिलाए जाएंगे और वह भी आसमान में उससे मुलाक़ात करेंगे -

50-15

जब वह लौटेगा तो वह शैतान को क्या करेगा ?

शैतान को वह जहन्नुम में डालेगा जहाँ वह हमेशा के लिए जलता रहेगा -

50-17

नया आसमान और नई ज़मीन में ज़िन्दगी किस तरह की होगी ?

येसु हमेशा के लिए अम्न और इंसाफ़ के साथ बादशाही करेगा और किसी तरह की कोई तकलीफ़ नहीं होगी -