Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

06-01

अब्रहाम ने अपने नौकर को अपने मुल्क में उसके रिश्तेदारों के पास क्यूं भेजा ?

उसके बेटे इज़्हाक़ के लिए बीवी लाने के लिए -

06-02

नौकर ने रेबेक़ा को कैसे तलाश किया ?

ख़ुदा ने उसके घर कि तरफ़ रहनुमाई की -

अब्रहाम से रिबेक़ा की रिश्तेदारी कैसी थी ?

रिबेक़ा अब्रहाम के बड़े भाई की पोती थी -

06-03

इज़्हाक़ से शादी करने के लिए क्या रिबेक़ा को नौकर के साथ ज़बरदस्ती भेजा गया था ?

नहीं -वह जाने के लिए राज़ी थी -

06-04

ख़ुदा के कौनसे वायदे इज़्हाक़ को पहुंचे जब अब्रहाम मरा था ?

वह तमाम वायदे जो ख़ुदा ने अब्रहाम से किये थे जिस में यह भी शामिल है कि उसकी औलाद बे शुमार होंगी -

उसकी औलाद बे शुमार होने का वायदा इज़्हाक़ के ज़रिये से पूरा होते हुए क्यूँ नज़र नहीं आया ?

इसलिए कि रिबेक़ा के बच्चे नहीं हो सकते थे -

06-06

ख़ुदा ने रिबेक़ा से उसके जुड़वे बेटों की बाबत उनके पैदा होने से पहले क्या कहा था ?

वह दोनों एक बहुत बड़ी क़ौमें होंगी और बड़ा बेटा छोटे कि ख़िदमत करेगा -

06-07

बड़े बेटे का क्या नाम था ?

एसाव

छोटे बेटे का क्या नाम था ?

याक़ूब