29-01
येसू से पतरस ने क्या सवाल किया ?
“जब मेरा भाई मेरे खिलाफ़ में गुनाह करता है तो मैं अपने भाई को कितनी बार मुआफ़ करूं ?”
पतरस ने क्या सोचा कि उसे अपने भाई को कितनी बार मुआफ़ करना चाहिए ?
सात बार -
येसू ने क्या कहा कि अपने भाई को कितनी बार मुआफ़ करना चाहिए ?
सात के सत्तर बार -
जब येसू ने कहा कि सात के सत्तर बार तो इस के क्या मायने हुए ?
उसका मतलब यह था कि हमेशा ही मुआफ़ करना चाहिए -
29-03
क्या नौकर बादशाह के उस बड़े क़र्जे़ की रक़म को चुकाने के काब़िल था ?
नहीं -
बादशाह ने नौकर के उस बड़े क़र्ज़े को चुकाने के लिए क्या सज़ा दी ?
बादशाह ने हुक्म दिया कि उस नौकर और उसके पूरे ख़ानदान को गुलाम बतौर बेचा जाए -
29-04
बादशाह ने क्या किया जब नौकर ने मोहलत की दरख़ास्त की ?
बादशाह ने नौकर पर तरस खाया और उसका क़र्ज़ा मुआफ़ कर दिया -
29-05
नौकर ने अपने दुसरे साथी नौकर के साथ कैसा बर्ताव किया जिस का थोड़ा क़र्ज़ा था ?
उसने उसका गला पकड़ कर कहा कि उसके पैसे वापस करदे जो उस ने क़र्ज़ा लिया था -
29-06
उस नौकर ने क्या किया जब उसके साथी नौकर ने अपने घुटनों पर गिर कर मोहलत की दरख़ास्त की ?
उसने अपने साथी नौकर को क़ैद ख़ाने में डलवा दिया -
29-07
जब उसने अपने साथी नौकर को क़ैद में डाल दिया तो दीगर नौकरों ने कैसा रद्देअमल पेश किया ?
वह बहुत ज़ियादा परेशान हुए और जाकर बादशाह से उसकी शिकायत की -
29-08
बादशाह ने उस नौकर को कैसी सज़ा दी जिसने अपने साथी नौ को मुआफ़ नहीं किया था ?
उस ने उसको क़ैद ख़ाने में डलवा दिया -
29-09
क्या ख़ुदा हम को मुआफ़ कर देगा अगर हम दूसरों को दिल से मुआफ़ नहीं करते ?
नहीं -