Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

14-01

जब बनी इस्राईल ने सीना पहाड़ को छोड़ा तो ख़ुदा ने कहाँ जाने के लिए उनकी रहनुमाई की ?

ख़ुदा ने उनको कनान जो वायदा किया हुआ मुल्क था उस की तरफ़ जाने कि रहनुमाई की

14-03

ख़ुदा ने बनी इस्राईल से क्या कहा कि कनानियों के साथ क्या सुलूक करना है ?

उसने उनसे कहा कि उनसे छुटकारा पाओ , उनके साथ सुलह मत करो , उन के साथ शादी ब्याह मत रचाओ और उनके तमाम बुतों को बर्बाद करदो -

14-05

कनान के मुल्क की बाबत उन बारह जासूसों ने क्या कहा ?

कि ज़मीन बहुत ज़रख़ेज़ है और फ़स्ल की कुल पैदावार भी अच्छी है -

दस जासूसों ने ऐसा क्यूँ कहा कि बनी इस्राईल को कनानियों पर हमला नहीं करनी चाहिए ?

उन्होंने कहा कि “वहां के शहर मज़बूत हैं , लोग अनाक़ी (क़द आवर) हैं – और अगर हम उनपर हमला करेंगे तो वह हम को शिकस्त देदेंगे और हमको मार डालेंगे “-

14-06

कालेब और यशौ ने कनान के लोगों की बाबत क्या कहा ?

लोग मज़बूत तो हैं मगर हम उन को हरा सकते हैं, ख़ुदा हमारे लिए लड़ेगा -

14-07

जासूसों की ख़बर सुनकर लोग क्या करना चाहते थे ?

वह एक दूसरा रहनुमा चुनना चाहते थे और मिस्र वापस जाना चाहते थे -

14-08

ख़ुदा ने क्या कहा कि उन लोगों की ना फ़रमा नी के लिए ख़ुदा उन को कैसी सज़ा देगा ?

बीस साल से ऊपर जितने भी लोग होंगे वह सब बयाबान में भटकेंगे - यशौ और कालेब का ख़ानदान इसमें शामिल नहीं है -

14-10

बनी इस्राईल को शिकस्त क्यूँ मिली जब उन्होंने कनानियों पर हमला किया ?

क्यूंकि जंग में ख़ुदा उन के साथ नहीं गया था -

14-11

बनी इस्राईल बयाबान में कितने अरसे तक इधर उधर भटकते रहे ?

चालीस साल तक

बयाबान में बनी इस्राईल को ख़ुदा ने कैसे मुहैय्या किया ?

उसने उन्हें “मन्ना” खिलाया , बटेरें खिलाईं , उन के कपड़े और जूते फटने से बचाये -

14-12

जब लोगों ने मूसा और हारुन से शिकायतें कीं और बुड़बुड़ाये तो ख़ुदा ने इसका रद्देअमल कैसे ज़ाहिर किया ?

ख़ुदा अभी भी अब्रहाम , इज़्हाक़ और याक़ूब को दिए गए वायदों में वफ़ादार था -

14-13

जब मूसा ने चट्टान पर लाठी मारी तो ख़ुदा उससे क्यूँ गज़बनाक था ?

क्यूंकि मूसा ने जैसा उससे कहा गया था चट्टान से बात न करके ख़ुदा की नाफ़रमानी की (उसको जलाल नहीं दिया) -

ख़ुदा ने मूसा को उसकी नाफ़रमानी कि सज़ा कैसे दी?

ख़ुदा ने मूसा से कहा कि वह वायदा किये हुआ मुल्क में दाख़िल नहीं होगा -

14-14

ख़ुदा ने बनी इस्राईल से क्या वायदा किया कि वह मुस्तक़्बिल में किसको भेजेगा ?

मूसा के जैसा दूसरा नबी

14-15

मूसा के मरने के बाद किसने बनी इस्राईल कि रहनुमाई की ?

यशौ ने

यशौ किस तरह का रहनुमा था ?

वह एक बहुत अच्छा रहनुमा था क्यूंकि उसने ख़ुदा पर भरोसा किया था और उसकी फ़रमान बरदारी की थी -