22-01
कितने साल गुज़र गए थे ख़ुदा को अपने लोगों से बात किये हुये ?
22-02
फ़रिश्ते ने ज़करियाह से अपने बेटे का नाम क्या रखने के लिए कहा ?
उसे युहन्ना नाम रखना था -
फ़रिश्ते ने क्या कहा कि युहन्ना अपनी ज़िन्दगी में क्या करेगा ?
वह मसीहा ले लिए लोगों का रास्ता तैयार करेगा -
ज़करियाह ने क्यूँ यक़ीन नहीं किया कि एलिशिबा के बेटा होगा ?
क्यूंकि वह दोनों उम्र रसीदा थे -
22-03
फ़रिश्ते ने ज़करिया को उसकी बात का यक़ीन न करने के लिए किस तरह से सज़ा दी ?
जब तक युहन्ना पैदा न हो ज़करिया बोल नहीं पाएगा
22-04
एलिशिबा कितने अरसे की हामिला थी जब फ़रिश्ता मरयम पर ज़ाहिर हुआ था ?
छः महीने की -
फ़रिश्ते ने मरयम से क्या कहा कि उसके साथ क्या होने वाला था ?
वह हामिला होगी औए उसके बेटा होगा -
फ़रिशते ने क्या कहा कि येसु क्या होने जा रहा था ?
ख़ुदा तआला का बेटा -
22-05
येसु की पैदाइश क्यूँ एक मोजिज़ा था ?
क्यूंकि मरयम कुंवारी थी
येसु किस का बेटा है ?
येसु ख़ुदा का बेटा है
22-06
फ़रिश्ते के जाने के बाद मरयम किस से मुलाक़ात करने को गई ?
वह एलिशिबा से मुलाक़ात करने को गई -
22-07
ज़करियाह ने युहन्ना कि बाबत क्या कहा ?
युहन्ना ख़ुदा तआला का नबी होगा और वह लोगों से कहेगा कि वह किस तरह अपने गुनाहों से मुआफ़ी हासिल कर सकते हैं -