24-01
जब युहन्ना बड़ा हुआ तो वह कहां रहता था ?
वह बयाबान में रहता था -
24-02
युहन्ना ने लोगों को क्या पैग़ाम दिया
उसने कहा “तौबा करो क्यूंकि ख़ुदा की बादशाही नज़दीक आ गई है -
24-03
जो लोग युहन्ना की मनादी सुनकर तौबा करते थे उनको युहन्ना क्या करता था ?
वह उन्हें बपतिस्मा देता था -
24-04
येसु ने किन् लोगों की जमाअत को ज़हरीले सांप से मुवाज़िना किया ?
उसने मज़हबी रहनुमाओं की तरफ़ इशारा किया जिन्हों ने तौबा करने से इनकार किया -
24-05
युहन्ना का क्या जवाब था जब यहूदियों ने उस से पूछा कि अगर वह मसीहा था ?
उस ने कहा कि वह मसीहा नहीं था -
24-06
युहन्ना ने जब येसु को बपतिस्मा लेने के लिये अपने पास आते देखा तो उस ने उसे क्या कहकर पुकारा ?
उसने कहा , “ख़ुदा का बर्रा जो दुनिया के गुनाह उठा ले जाता है “-
24-07
इस से पहले कि युहन्ना येसु को बपतिस्मा दे येसु को क्यूँ तौबा करने की ज़रुरत नहीं थी ?
क्यूंकि येसु ने कभी कोई गुनाह नहीं किया था -
येसु ने युहन्ना से क्यूँ कहा कि वह उसे बपतिस्मा दे ?
युहन्ना ने येसु को इस लिए बपतिस्मा दिया क्यूंकि ऐसा करना उस के लिए मुनासिब था -
24-08
जब येसु बपतिस्मा ले चुका तो कौन उस पर ठहरने के लिए आया ?
ख़ुदा का रूह कबूतर की शक्ल में ज़ाहिर हुआ -
येसु जब बपतिस्मा ले चुका तो ख़ुदा ने क्या कहा ?
“तू मेरा प्यारा बेटा है जिस से मैं ख़ुश हूँ”-
24-09
ख़ुदा ने किस के लिए कहा कि रूहुल क़ुदुस उतरेगा और उसपर ठहर जाएगा ?
वह ख़ुदा के बेटे पर ठहरेगा -
24-10
कितने ख़ुदा पाए जाते हैं ?
सिर्फ़ एक ही ख़ुदा है -