Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

38-01

फ़सह के क्या मायने थे जिसे यहूदी हर साल मनाते थे ?

फ़सह इस याद में मनाया जाता है कि किस तरह ख़ुदा ने यहूदियों के बाप दादाओं को मिस्र की ग़ुलामी से बचाया

38-02

येसु को धोके से पकड़वा कर मज़हबी रहनुमाओं के हाथ सौंपने के इवज़ में यहूदा क्या चाहता था ?

इसके इवज़ में यहूदा को पैसे चाहिए थे -

38-03

यहूदी रहनुमाओं ने येसू को धोके से पकड़वाने के लिए क्या क़ीमत दी ?

उन्होंने उसे पूरे तीस चांदी के सिक्के दिए -

38-04

फ़सह का खाना खाते वक़्त येसु ने रोटी के लिए क्या कहा ?

उस ने कहा “यह मेरा जिस्म है जो तुम्हारे लिए दिया जाता है -

38-05

येसु ने प्याले की बाबत क्या कहा ?

उसने कहा यह मेरे ख़ून में नया अहद है जो गुनाहों की मुआफ़ी के लिए बहाया जाता है -

38-06

यहूदा को क्या हुआ जब उस ने येसु से रोटी का निवाला लिया ?

शैतान यहूदा में समा गया -

38-07

यहूदा को क्या हुआ जब उसने येसु से रोटी का निवाला लिया ?

शैतान यहूदा में समा गया -

38-08

येसु ने शागिर्दों की बाबत क्या पेशगोई की कि उन के साथ उस रात क्या होने वाला था ?

वह सब के सब येसु को छोड़ देंगे -

38-09

येसु ने पतरस से क्या कहा कि मुर्ग़ के बांग देने पहले वह क्या करेगा ?

पतरस तीन बार इनकार करेगा कि वह येसु को जानता है -

38-10

शागिर्दों ने उन से मुताल्लिक़ येसु की पेशगोई का क्या जवाब दिया ?

उन्होंने उससे कहा येसु का इंकार करने से अच्छा तो हम मर जाएंगे -

38-12

येसु ने गतसमनी में ख़ुदा बाप से क्या दुआ की ?

येसु ने बाप से कहा अगर हो सके तो यह मुसीबत का प्याला टल जाए , पर अगर लोगों के गुनाहों कि मुआफ़ी का कोई और ज़रिया नहीं है तो तेरी ही मर्ज़ी पूरी हो -

38-13

जब येसु दुआ कर रहा था तो शागिर्द लोग क्या कर रहे थे ?

वह सो रहे थे -

38-14

सिपाहियों ने कैसे मालूम किया कि येसु कि क्या पहचान थी ?

येसु को गिरफ़्तार करने के लिए एक निशानी बतौर यहूदा ने येसु का बोसा लिया -

38-15

येसु पर हमले को रोकने के लिए पतरस ने क्या किया ?

उसने तलवार खींची और सरदार काहिन के नौकर पर चलाकर उसका दहना कान उड़ा दिया -

येसु ने पतरस से कयूँ कहा कि उसे हमले से बचाने की कोई ज़रुरत नहीं है ?

क्यूंकि येसु ख़ुदा बाप से फ़रिश्तों की एक बहुत बड़ी फ़ौज बुला सकता था -

जब येसु गिरफ़्तार हुआ तो शागिर्दों ने क्या किया ?

वह सब के सब छोड़ कर भाग गए -