Urdu Devanagari script: Open Bible Stories Translation Questions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

48-01

जब ख़ुदा ने पहली बार दुनिया को बनाया तो वह दुनया कैसी थी ?

वह कामिल थी बग़ैर गुनाह के बग़ैर बीमारी या मौत के -

48-02

ज़मीन पर लोग क्यूँ बीमार पड़ते हैं और हर कोई क्यूँ मरता है ?

क्यूंकि आदम और हव्वा ने ख़ुदा के ख़िलाफ़ गुनाह किया था -

48-03

हर कोई शख़्स जो पैदा होता है उसकी क्या हालत होती है ?

उनके अन्दर गुनाह की फ़ितरत होती है और वह ख़ुदा के दुशमन होते हैं -

48-04

इसके क्या मायने हैं कि शैतान हव्वा की नस्ल को उनकी “एड़ी पर डसेगा” ?

मतलब यह कि शैतान मसीहा को मारेगा मगर ख़ुदा उसको फिर से ज़िन्दा करेगा -

48-05

किन मायनों में येसु उस कश्ती की मानिंद है जिसका ख़ुदा ने इंतज़ाम किया था जब उसने सैलाब के ज़रिये से ज़मीन को तबाह किया था ?

ख़ुदा ने येसु को उन लोगों को बचाने के लिये जो उस पर ईमान लायें , एक राह के तौर पर मुहय्या किया -

48-06

येसु उन काहिनों से कैसे फ़र्क़ है जो उस से पहले आए थे ?

उसने खुद को वाहिद क़ुर्बानी बतौर पेश किया जो तमाम लोगों के गुनाहों को उठाकर ले जा सका -

48-07

ख़ुदा का वायदा जो अब्रहाम के लियें था वह येसु के वसीले से कैसे पूरा हुआ ?

हर कोई शख़्स चाहे वह किसी भी जमाअत का क्यूँ न हो जो येसु पर ईमान लाता है वह गुनाह से बच जाता है और अब्रहाम की एक रूहानी औलाद बन जाता है -

48-08

येसु को कैसे उस बर्रे की तरह है जिसे इज़्हाक़ के बदले क़ुर्बान किया गया था ?

येसु ख़ुदा का बर्रा है जिसकी हमारे मक़ाम पर क़ुर्बानी दी गई थी -

48-10

येसु किस तरह फ़सह का बर्रा है ?

येसु कामिल और बे गुनाह था , और उसका ख़ून (उसकी मौत) ख़ुदा की सज़ा का सबब है जो उसपर ईमान लाता है उस हर एक पर से गुज़र जाता है -

48-11

ख़ुदा के लोगों का हिस्सा कौन बन सकता है ?

किसी भी जमाअत के लोगों में से कोई भी शख़्स येसु पर ईमान लाकर नए अहद के ज़रिये से ख़ुदा के लोगों का एक हिस्सा बन सकता है -

48-12

किन मायनों में येसु तमाम नबियों से बड़ा है ?

वह ख़ुदा है , इसलिए उसने जो कुछ किया और कहा वह ख़ुदा के अलफ़ाज़ और काम थे -

48-13

किस तरह से येसु ने उस वायदे को पूरा किया जो ख़ुदा ने दाऊद बादशाह से किया था ?

इसलिए कि वह ख़ुदा का बेटा है ,वह दाऊद की नस्ल में से है जो हमेशा के लिए बादशाही कर सकता है -

48-14

किस मायने में येसु दाऊद बादशाह से भी बड़ा है ?

येसु तमाम कायनात का बादशाह है -